Road Accidents in Jharkhand: झारखंड में सिर्फ 2 दिन में सड़क हादसे में 23 लोगों की मौत हो गयी. राजधानी रांची में 3 लोगों की मौत हुई और 65 लोग घायल हो गये. धनबाद जिले में 7 लोगों की मौत हुई और 70 लोग घायल हुए. कोल्हान प्रमंडल में 9 लोगों की सड़क हादसे में जान चली गयी और 10 लोग घायल हो गये. पलामू और गढ़वा जिले में 3-3 लोगों की मृत्यु हुई और 12 लोग घायल हुए. ये आंकड़े होली के दौरान की हैं. हादसे में मरने वालों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान संजीत कुमार सिंह भी शामिल हैं. चतरा में 1 बच्ची की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.
नामकुम के खरसीदाग में दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
नामकुम में कार के धक्के से एक बाइक सवार की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना खरसीदाग क्षेत्र में होली के दिन संत पॉल सोसाइटी के पास हुई. दुर्घटना में घायल 3 लोगों को राज अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में समरजीत मुंडा ने दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल नीलेश कच्छप और मनीष का राज अस्पताल में इलाज चल रहा है.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: कौन हैं लेक्स फ्रीडमैन, जिनका पीएम मोदी के साथ एक्सक्लूसिव पॉडकास्ट आज होगा जारी
जमशेदपुर की डोली सिंह की बुंडू में मौत
बुंडू में जमशेदपुर की डोली सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. रातू थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर फोकस रेस्टोरेंट के पास रातू के गोविंदनगर निवासी अर्जुन मालाकार की मौत हो गयी. उसका पुत्र मनीष कुमार घायल हो गया.
अनगड़ा और तोरपा में 2 की मौत
अनगड़ा के विकास-रामपुर खंड के हेसल में रविवार को एक तेज रफ्तार एसयूवी के धक्के से बाइक सवार ओवरब्रिज से गिर गया. उसे गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. खूंटी के तोरपा में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले पंजाब नेशनल बैंक के रिटायर्ड कर्मचारी जीवन होरो (65) की ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गयी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कांटाटोली फ्लाईओवर पर कार पलटी, 3 घायल
राजधानी रांची के कांटाटोली फ्लाइओवर पर रामगढ़ की तरफ जा रही कार पलट गयी. कार में सवार 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को राम प्यारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में एक का पैर टूट गया. कार रामगढ़ के रहने वाले नीतेश राणा के नाम पर पंजीकृत है.
इसे भी पढ़ें
17 मार्च को आपके शहर में क्या है 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देखें चार्ट
Weather Forecast: बदलेगा मौसम का मिजाज, आपके इलाके में कब होगी बारिश, यहां पढ़ें