19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident: रांची में कार ने स्कूटी को रौंदा, मां-बेटी समेत 3 की मौत, हरमू से अरगोड़ा तक जाम

Road Accident: झारखंड की राजधानी रांची में रविवार की शाम 6 बजे एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी. 2 लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. तीसरे की मौत इलाज के दौरान हुई. दुर्घटना हरमू रोड में रांची में कार-बाइक की टक्कर में 3 की मौत, हरमू से अरगोड़ा चौक तक जाम लग गया. स्वर्ण व्यवसायी कार चालक नशे में धुत था.

Road Accident: झारखंड की राजधानी रांची में रविवार की शाम मां-बेटी समेत 3 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. दुर्घटना हरमू स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय के पास हुई. दुर्घटना के बाद गुस्साये लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. कुछ ही देर में हरमू से अरगोड़ा तक लंबा जाम लग गया. पुलिस लोगों को समझाकर जाम खत्म कराने में जुटी है.

2 लोगों ने घटनास्थल पर ही तोड़ दिया दम

स्थानीय लोगों ने बताया कि रांची में बीजेपी मुख्यालय के सामने शाम करीब 6 बजे एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही 2 लोगों की मौत हो गयी. एक की मौत इलाज के दौरान हुई. दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल भी हुआ है. मृतकों में एक महिला, एक युवती और एक बच्चा शामिल हैं. स्कूटी सवार मां-बेटी और एक राहगीर महिला की इस दुर्घटना में मौत हुई है.

तेज रफ्तार कार ने बाइक को रौंदा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार कार ने बाइक को रौंद दिया. कार चला रहा स्वर्ण व्यवसायी मोहित नशे में धुत था. गुस्साये लोगों ने कार चालक को पकड़कर पीट दिया. वहीं, एंबुलेंस आने में देरी की वजह से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही अरगोड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गयी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरमू से अरगोड़ा तक लंबा जाम, पुलिस परेशान

उधर, इस भीषण दुर्घटना की वजह से हरमू रोड से अरगोड़ा तक लंबा जाम लग गया. यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. पुलिस लगातार लोगों को समझाने की कोशिश करती रही, लेकिन लोग हटने के लिए तैयार नहीं थे.

इसे भी पढ़ें

रांची के हिंदपीढ़ी में युवक की गोली मारकर हत्या के बाद तनाव, घर में घुसकर तोड़फोड़, आगजनी

607.4 की जगह झारखंड में 854.6 मिमी बरसा मानसून, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन अभी जीवन रक्षक प्रणाली पर, ऑपरेशन पर अभी फैसला नहीं

धनबाद, दुमका, गोड्डा समेत 7 जिलों में अगले 3 घंटे में चलेगी आंधी, वर्षा के साथ होगा वज्रपात, रहें अलर्ट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel