Kal Ka Mausam: झारखंड में मानसून लगातार सक्रिय है. इस सीजन में 607.4 मिलीमीटर की जगह 854.6 मिलीमीटर वर्षा अब तक हो चुकी है. यह इस अवधि में होने वाली सामान्य वर्षा से 41 फीसदी अधिक है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. विभाग ने यह भी बताया है कि झारखंड में कल का मौसम कैसा रहने वाला है.
11 अगस्त को तेज हवाओं के साथ वर्षा-वज्रपात की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र रांची ने बताया है कि 11 अगस्त 2025 (सोमवार) को झारखंड में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं का झोंके के साथ वर्षा और वज्रपात होने की संभावना है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. वर्षा-वज्रपात की चेतावनी देते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि अगले 3 दिन तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके बाद 2 दिन में उच्चतम तापमान में 2-3 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आ सकती है. 11 अगस्त को राज्य में अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गढ़वा में हुई सबसे ज्यादा 61.5 मिलीमीटर वर्षा
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में मानसून सामान्य रहा. कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक 61.5 मिलीमीटर वर्षा गढ़वा में हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 36.9 डिग्री सरायकेला में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री लातेहार में दर्ज किया गया.
रांची में कल गर्जन या वर्षा की संभावना
मौसम विभाग ने कहा है कि राजधानी रांची में सामान्यत: बादल छाये रहेंगे. बादल गरजेंगे. वर्षा भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की उम्मीद है.
झारखंड में सबसे ज्यादा वर्षा कहां हुई
पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में 5.1 मिलीमीटर की जगह 8.1 मिलीमीटर (37 प्रतिशत अधिक) वर्षा हुई. इस दौरान कहां कितनी वर्षा हुई, इस लिस्ट में जानें.
- गढ़वा – 61.5 मिलीमीटर
- बारियातू – 59 मिलीमीटर
- पंचेत – 49.4 मिलीमीटर
- मैथन डीवीसी – 33.2 मिलीमीटर
- कुड़ू – 32.4 मिलीमीटर
- मैथन – 27.2 मिलीमीटर
- चंदनकियारी – 22 मिलीमीटर
- पापुनकी – 20.4 मिलीमीटर
- मांडर – 18.4 मिलीमीटर
- पथरगामा – 14.2 मिलीमीटर
- बुढ़मू – 13.8 मिलीमीटर
- बीएयू कांके – 13.4 मिलीमीटर
- दियाकेल खूंटी केवीके – 11.5 मिलीमीटर
- शिलाईचक – 9.5 मिलीमीटर
- हिरनपुर – 9.2 मिलीमीटर
- गारू 9 मिलीमीटर
इसे भी पढ़ें
रांची के हिंदपीढ़ी में युवक की गोली मारकर हत्या के बाद तनाव, घर में घुसकर तोड़फोड़, आगजनी
जमशेदपुर को जल्द मिलेगी 145.24 करोड़ के आईएसबीटी की सौगात
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन अभी जीवन रक्षक प्रणाली पर, ऑपरेशन पर अभी फैसला नहीं

