Murder in Ranchi| रांची, अजय दयाल : झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इसके बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. हिंदीपीढ़ी ग्वाला टोली में उपद्रव की स्थिति बन गयी. कुछ उपद्रवियों ने अरमान नामक युवक के घर में घुसकर तोड़फोड़ की. आगजनी भी की. अमन सोसाइटी सामुदायिक हॉल में भी उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की और कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. बुलेट मोटरसाइकिल में आग लगा दी. सैकड़ों कुर्सियों और शीशे को तोड़ डाला.
साहिल उर्फ ‘कुरकुरे’ की गोली मारकर हत्या
घटना रविवार को हुई, जब हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में साहिल उर्फ ‘कुरकुरे’ की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. परिजनों ने बताया कि भट्टी चौक के पास इमरान ने साहिल को सीने में सटाकर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
पूर्व पार्षद के भाई पर हत्या में शामिल होने का शक
मृतक के परिजनों ने पूर्व पार्षद के भाई पर हत्या में शामिल होने का शक जताया है. साहिल की हत्या करने के बाद से अरमान फरार है. पुलिस अरमान की तलाश में जुट गयी है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस घटना के दौरान पुलिस मूकदर्शक रही और उपद्रवियों को रोकने में पूरी तरह से नाकाम रही.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आसिफ को पुलिस ने हिरासत में लिया
इस मामले में पुलिस ने आसिफ को हिरासत में लिया है. उसे उसके घर से उठाया गया है. पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच जारी है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने कहा कि मृतक साहिल कई बार छिनतई के मामले में जेल जा चुका था. वह हाल ही में जेल से बाहर आया था.
इसे भी पढ़ें
जमशेदपुर को जल्द मिलेगी 145.24 करोड़ के आईएसबीटी की सौगात
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन अभी जीवन रक्षक प्रणाली पर, ऑपरेशन पर अभी फैसला नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को जन्मदिन की बधाई

