Jharkhand Minister Ramdas Soren Health Update: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. उन्हें अभी भी जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है. उनका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक झामुमो नेता ने रविवार को यह जानकारी दी.
बीडी के निर्धारण के लिए जरूरी है एपनिया टेस्ट
उन्होंने बताया कि आज शाम चिकित्सकों की एक टीम मंत्री का ‘एपनिया’ परीक्षण कर सकती है. ‘एपनिया’ परीक्षण मस्तिष्क मृत्यु (बीडी) का निर्धारण करने के लिए एक अनिवार्य परीक्षण है, क्योंकि यह मस्तिष्क तंत्र की कार्यप्रणाली में निर्णायक क्षय का आवश्यक संकेत प्रदान करता है.
‘रामदास सोरेन की हालत में नहीं आया है बदलाव’
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी मंत्री के साथ दिल्ली में हैं. उन्होंने कहा कि रामदास सोरेन की हालत में कोई बदलाव नहीं आया है. उनकी हालत अब भी गंभीर है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अब तक नहीं आयी अमेरिकी डॉक्टरों की रिपोर्ट
खबर यह भी है कि अमेरिकी डॉक्टरों ने अब तक अपनी रिपोर्ट नहीं दी है. इसलिए दिल्ली के अपोलो अस्पताल में डॉक्टरों के बोर्ड की बैठक सोमवार 11 अगस्त को ही हो पायेगी. इसके बाद उनके ऑपरेशन पर फैसला होगा.
2 अगस्त को बाथरूम में गिर गये थे रामदास सोरेन
झामुमो नेता रामदास सोरेन (62) 2 अगस्त को अपने आवास में स्नानघर में गिर गये थे. इसके बाद उन्हें जमशेदपुर से विमान से राष्ट्रीय राजधानी के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल ले जाया गया था.
एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम सोरेन का कर रही इलाज
झामुमो प्रवक्ता ने बताया कि वरिष्ठ विशेषज्ञों की एक टीम उनकी स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रही है और उन्हें गहन चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है.
इसे भी पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को जन्मदिन की बधाई
जन्मदिन पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का भावुक ट्वीट- आज बाबा बहुत याद आ रहे हैं
PHOTOS: जानी-मानी अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा जमशेदपुर में

