16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को जन्मदिन की बधाई

Happy Birthday Hemant Soren: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, झारखंड विधानसबा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर राष्ट्रीय और राज्य स्तर के नेताओं ने उन्हें शुभकामनएं दीं. हेमंत सोरेन ने सभी का आभार जताया है.

Happy Birthday Hemant Soren: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार (10 अगस्त) को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जन्मदिन की बधाई दी. हेमंत सोरेन फिलहाल अपने पिता एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक शिबू सोरेन के निधन के बाद होने वाले अनुष्ठानों में शामिल होने के लिए रामगढ़ जिले में स्थित अपने पैतृक गांव नेमरा में हैं.

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर हेमंत सोरेन को दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को उनके जन्मदिन पर बधाई. उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’

राजनाथ, गडकरी, राहुल गांधी ने भी दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और झारखंड विधानसभा के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने सीएम हेमंत सोरेन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सीएम ने शुभकामनाओं के लिए पीएम का आभार जताया

झारखंड के सीएम ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है. हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत शुभकामना देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा, ‘आपकी शुभकामनाओं के लिए सादर आभार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी.’

4 अगस्त को शिबू सोरेन का हो गया निधन

शिबू सोरेन का किडनी संबंधी समस्याओं के कारण एक महीने से अधिक समय से दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में इलाज चल रहा था. 4 अगस्त 2025 को निधन हो गया था. वह 81 वर्ष के थे. उनके पैतृक गांव नेमरा में 5 अगस्त 2025 को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

इसे भी पढ़ें

जन्मदिन पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का भावुक ट्वीट- आज बाबा बहुत याद आ रहे हैं

PHOTOS: जानी-मानी अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा जमशेदपुर में

IMD Alert: रांची में झमाझम बारिश, झारखंड के 5 जिलों में 3 घंटे में बदलेगा मौसम, वज्रपात की चेतावनी

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति गंभीर, ब्रेन में नहीं हो रही कोई हलचल

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel