IMD Alert: रांची-झमाझम बारिश से राजधानी रांची में मौसम का मिजाज बदल गया है. सुबह से धूप और उमस से लोग परेशान थे. दोपहर में बूंदाबादी के बाद बारिश से लोगों को राहत मिली है. झारखंड के पांच जिलों में अगले तीन घंटे में मौसम बदल सकता है. तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है.
आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
झारखंड के पाकुड़, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और गोड्डा जिले के कुछ भागों में अगले तीन घंटे के अंदर मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश के आसार हैं. हवाएं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: Good News: रांची, धनबाद और मधुपुर जाना होगा और आसान, जाम से मिलेगी मुक्ति, 109 करोड़ से बनेगी ये सड़क
14 अगस्त तक के लिए येलो अलर्ट
सोमवार (11 अगस्त) को झारखंड में कहीं-कहीं पर तेज हवाएं चल सकती हैं. हवाओं की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने 14 अगस्त तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: झारखंड के सारंडा में आईईडी ब्लास्ट की अब तक ग्रामीणों ने चुकायी है बड़ी कीमत, हाथियों की भी गयी है जान
ये भी पढ़ें: रिम्स-2 के लिए नगड़ी की जमीन का नहीं होने देंगे अधिग्रहण, गरजे पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, हेमंत सरकार को दी चुनौती
ये भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति गंभीर, ब्रेन में नहीं हो रही कोई हलचल

