रांची.
प्रदेश राजद कार्यालय में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की जयंती मनायी गयी. इस दौरान राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये. इस मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. क्योंकि, तत्कालीन जनता दल की विचारधारा का अक्षरशः पालन करने वाले वीपी सिंह की जयंती है. उन्होंने कहा कि वीपी सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यकाल में एसटी, एससी व ओबीसी वर्ग के लिए 50 फीसदी आरक्षण लागू करने का साहसिक निर्णय लिया था. इस मौके पर अन्य नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये.मोदी सरकार का आचरण 1975 से भी खतरनाक स्थिति में
इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि आज ही के दिन 25 जून 1975 को देश में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान इमरजेंसी घोषित हुई थी. इसके माध्यम से देश के लोकतांत्रिक ढांचा को कलंकित करने का काम किया गया था. उन्होंने कहा कि वर्तमान मोदी सरकार का भी आचरण वर्ष 1975 से खतरनाक स्थिति में है. वर्तमान में देश अघोषित आपातकाल के दौर से गुजर रहा है. श्रद्धा सुमन अर्पित करनेवालों में राम कुमार यादव, शब्बर फातमी, शाहबाज अंसारी, शुभम ठाकुर, कमलेश यादव, शालीग्राम पांडेय, विभाकर कुमार. फूलमनी देवी व राजकिशोर सिंह समेत कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

