10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवादों में रिम्स डॉक्टरों के प्रोमोशन का मामला, पहले मंत्री इरफान अंसारी ने दी स्वीकृति, अब निदेशक के फैसले पर उठाया सवाल

RIMS News: रिम्स डॉक्टरों की प्रोन्नति का मामला गरमा गया है. इरफान अंसारी खुद पहले इससे संबंधित फाइल पर स्वीकृति दी थी, लेकिन अब निदेशक राजकुमार के मंगलवार को लिये गये फैसले पर सवाल उठा दिया.

रांची, सतीश कुमार: रिम्स में 81 डॉक्टरों की प्रोन्नति का मामला विवादों में घिर गया है. रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने दूसरी बार काम संभालते ही डॉक्टरों की प्रोन्नति की फाइल निपटा दी. मंगलवार की देर शाम डॉक्टरों की प्रोन्नति से संबंधित रिजल्ट भी प्रकाशित कर दिया गया. इधर, स्वास्थ्य मंत्री और रिम्स शासी परिषद के अध्यक्ष डॉ इरफान अंसारी ने निदेशक के फैसले पर आपत्ति जतायी है. उन्होंने निदेशक के फैसले को एकतरफा बताया है.

15 अप्रैल को प्रोन्नति से संबंधित फाइल को मंत्री इरफान अंसारी ने दी सहमति

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री डॉ अंसारी ने खुद प्रोन्नति से संबंधित फाइल पर 15 अप्रैल को ही सहमति दे दी थी. इसके बाद 21 अप्रैल को रिजल्ट निकालने का आदेश दिया था. रिम्स के डीन ने चार मार्च को पत्र निकाल कर सूचित किया था कि साक्षात्कार के बाद डॉक्टरों की प्रोन्नति से संबंधित परीक्षाफल तैयार कर लिया गया है. पत्र में बताया गया कि 18-19 नवंबर को साक्षात्कार संपन्न हुआ था.

Also Read: झारखंड डीजीपी के पद पर बने रहेंगे अनुराग गुप्ता, हेमंत सरकार केंद्र को भेजेगी रिपोर्ट

प्रोन्नति की फाइल को भेजा गया विभागीय मंत्री को

प्रोन्नति की इस फाइल को विभागीय मंत्री और शासी परिषद के अध्यक्ष की स्वीकृति के लिए भेजा गया. डीन द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर निदेशक ने चार अप्रैल को और विभागीय सचिव ने पांच अप्रैल को अपनी स्वीकृति देते हुए फाइल स्वास्थ्य मंत्री को भेज दी. इसके बाद उन्होंने रिजल्ट निकालने का आदेश दिया.

फाइल पर हां, शासी परिषद की बैठक में विरोध

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के पास प्रोन्नति से संबंधित आदेश की फाइल शासी परिषद की बैठक की प्रत्याशा में रिजल्ट प्रकाशन के लिए भेजा गया था. मंत्री ने फाइल में इसकी स्वीकृति दे दी, लेकिन 15 अप्रैल को शासी परिषद की बैठक में मंत्री और विभागीय सचिव के बीच शासी परिषद में लाये गये कुछ प्रस्तावों पर असहमति जतायी गयी. इसमें डॉक्टरों की प्रोन्नति और कैबिनेट से स्वीकृत एमआरआइ मशीन की खरीदारी पर निर्णय नहीं लेने के साथ ही मेडाल और हेल्थ मैप के लंबित भुगतान पर रिम्स निदेशक से स्पष्टीकरण मांगा गया. इस मुद्दे पर बहस भी हुई थी. शासी परिषद की बैठक में डॉक्टरों की प्रोन्नति पर कोई निर्णय नहीं हो सका था. मंत्री और विभागीय सचिव ने प्रोन्नति को नये सिरे जारी करने की बात कही थी.

Also Read: झारखंड में धनबाद ACB का बड़ा एक्शन, बोकारो में रिश्वत लेते अकाउंटेंट रंगेहाथ अरेस्ट

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel