22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : डायबिटीज मरीजों के रेटिना की हर साल होनी चाहिए स्क्रीनिंग

रिम्स में डायबिटिक रेटिनोपैथी पर कार्यशाला में विट्रियोरेटिना सर्जन डॉ पद्मजा कुमारी रानी ने दी जानकारी

रांची. हैदराबाद के एलवी प्रसाद आइ इंस्टीट्यूट की विट्रियोरेटिना सर्जन डॉ पद्मजा कुमारी रानी ने बताया कि डायबिटीज मरीजों में रेटिना की समस्या पहले से बढ़ी है. यह अनियंत्रित डायबिटीज के कारण हो रहा है. ऐसे में डायबिटीज मरीजों के रेटिना की स्क्रीनिंग हर साल होनी चाहिए. अगर समय रहते स्क्रीनिंग करा ली जाये, तो आंखों के अंधेपन को बचाया जा सकता है. वह शनिवार को डायबिटिक रेटिनोपैथी पर रिम्स में आयोजित कार्यशाला में बोल रही थीं. यह कार्यशाला रिम्स के नेत्र विभाग, विट्रियोरेटिना सोसाइटी ऑफ इंडिया और झारखंड ओफ्थाल्मोलॉजिकल सोसाइटी और फोरम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित थी. कार्यक्रम में रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने कहा कि रिम्स का नेत्र विभाग बेहतर कार्य कर रहा है. जल्द ही क्षेत्रीय नेत्र संस्थान को शुरू किया जायेगा. विभागाध्यक्ष डॉ सुनील ने कहा कि इंट्राविट्रियल इंजेक्शन डायबिटिक रेटिनोपैथी के इलाज में काफी कारगर है. रिम्स के पीजी स्टूडेंट को इंजेक्शन देने के लिए डॉ पद्मजा ने प्रशिक्षित किया. झारखंड ओफ्थाल्मोलॉजिकल फोरम की सेक्रेट्री डॉ भारती कश्यप ने बताया कि डायबिटिक रेटिनोपैथी के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. समस्या की शुरुआत में इलाज से फायदा मिलता है. इधर, पीजी विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कश्यप मेमोरियल आइ हॉस्पिटल की पीजी स्टूडेंट रूशाली राठौर फंड्स फोटो प्रतियोगिता की विजेता रहीं. मौके पर डाॅ बीपी कश्यप सहित रिम्स के नेत्र विभाग के सीनियर और जूनियर डॉक्टर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें