रांची.
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि हमारा भारत विविधताओं का देश है. यहां की भाषाएं, परंपराएं, संस्कृति और रीति-रिवाज अत्यंत समृद्ध हैं तथा हम सब एक सूत्र में बंधे हुए हैं. यही विविधता में एकता हमारी सबसे बड़ी शक्ति है. जो पूरी दुनिया के सामने एक अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करता है. हमें न केवल अपनी भाषा और संस्कृति का सम्मान करना चाहिए, बल्कि अन्य राज्यों की भाषा और संस्कृति का भी आदर करना चाहिए. राज्यपाल संतोष गंगवार शुक्रवार को झारखंड राजभवन में आयोजित पश्चिम बंगाल स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे.दोनों राज्य एक-दूसरे के अत्यंत निकट हैं
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल श्री गंगवार ने कहा कि झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्य न केवल भौगोलिक रूप से जुड़े हैं, बल्कि सांस्कृतिक, सामाजिक और भावनात्मक रूप से भी एक-दूसरे के अत्यंत निकट हैं. झारखंड में रह रहे बंगाली समुदाय के लोगों ने राज्य की सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक प्रगति में जो योगदान दिया है, वह अत्यंत सराहनीय है. राज्यपाल श्री गंगवार ने कहा कि बंगाल की भूमि सृजन, विचार और सांस्कृतिक चेतना की भूमि रही है. बंगाल की जनता उत्सव प्रिय होते हैं. इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी सहित कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

