रांची. भारतीय रिजर्व बैंक पटना ने सोमवार को रांची में मुद्रा प्रबंधन प्रणाली पर कार्यशाला आयोजित की. इसमें मुद्रा प्रबंधन पर रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के प्रति जागरूक करने, ग्राहक सेवा में सुधार लाने और आम लोगों को उच्च गुणवत्ता वाले नोटों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया. क्षेत्रीय निदेशक सुजीत कुमार अरविंद ने कहा कि मुद्रा सेवा में सभी बैंकों की अहम भूमिका होती है. बैंक की स्वच्छ नोट नीति की जानकारी सभी को होनी चाहिए. इसका मूल उद्देश्य जनता को बैंक और एटीएम से साफ-सुथरे, चलने योग्य और असली नोट प्राप्त कराना है.
कार्यशाला में नोट व सिक्का विनिमय मेला के लिए प्रोत्साहित किया गया
वहीं, कार्यशाला में नोट व सिक्का विनिमय मेला के लिए प्रोत्साहित किया गया. गंदे नोटों की वापसी और उचित गुणवत्ता वाले नोटों की पुनः आपूर्ति पर भी जोर दिया गया. कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, कांटाटोली शाखा द्वारा कांके रोड में आम जनता के लिए नोट व सिक्का विनिमय मेले का भी आयोजन किया गया. मौके पर महाप्रबंधक विनीता टोपनो, उप महाप्रबंधक अमित कुमार भारतीय सहित झारखंड के विभिन्न बैंकों के करीब 35 वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है