रांची.
राज्य में इस साल एक जनवरी से लेकर नौ जून तक मादक पदार्थों की बरामदगी और गिरफ्तार तस्करों के बारे में गृह सचिव वंदना दादेल ने रिपोर्ट मांगी है. इसके लिए उन्होंने रांची, जमशेदपुर और धनबाद एसएसपी के अलावा सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा है. रिपोर्ट भेजने के लिए पुलिस अधिकारियों को एक फॉर्मेट भी उपलब्ध कराया गया है. इसमें उक्त अवधि के दौरान तस्करों के खिलाफ चलाये गये अभियान, एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज केस की संख्या, केस में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या, जब्त मादक पदार्थों के नाम और इसकी मात्रा और अनुमानित कीमत के बारे में विस्तार से रिपोर्ट भेजने को कहा गया है.चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
गृह सचिव ने सभी जिलों के एसपी को बताया है कि 10 जून से मादक पदार्थों के खिलाफ आम लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 26 जून तक चलाया जाना है. इस दौरान प्रतिबंधित मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए तस्करों के खिलाफ चलाये गये अभियान और दर्ज केस के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करायें. मामले में रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने के बाद गृह विभाग के स्तर से इसकी समीक्षा की जा सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

