26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ranchi news : मसीही विश्वासियों ने प्रभु यीशु मसीह के दुखभोग को याद किया

चालीसा (लेंट) के पहले शुक्रवार को कैथोलिक विश्वासी क्रूस रास्ता की आराधना में शामिल हुए. यह आराधना संत मरिया महागिरजाघर, होली एंजिल्स चर्च कोकर, ऑल सेंट्स चर्च डोरंडा सहित अन्य चर्चों में हुई.

रांची. चालीसा (लेंट) के पहले शुक्रवार को कैथोलिक विश्वासी क्रूस रास्ता की आराधना में शामिल हुए. यह आराधना संत मरिया महागिरजाघर, होली एंजिल्स चर्च कोकर, ऑल सेंट्स चर्च डोरंडा सहित अन्य चर्चों में हुई. विश्वासियों ने प्रभु यीशु मसीह के दुखभोग को याद किया. आराधना का संचालन विश्वासियों ने ही किया. होली एंजिल्स चर्च के सहायक पुरोहित फादर अभय मिंज ने बताया कि आराधना के दौरान विश्वासियों ने उन 14 स्थानों का स्मरण किया, जो क्रूस मृत्यु की सजा सुनाने से लेकर क्रूस मृत्यु से संबंधित थे.

इन 14 स्थानों का स्मरण किया गया :

पहले स्थान में यीशु को गवर्नर पिलातुस द्वारा प्राणदंड की सजा सुनायी जाती है. दूसरे स्थान में यीशु के कंधे पर क्रूस लादा जाता है. तीसरे स्थान पर यीशु पहली बार जमीन पर गिरते हैं. चौथे स्थान पर यीशु और उनकी दुखी मां की मुलाकात होती है. पांचवें स्थान पर एक व्यक्ति सिमोन यीशु को क्रूस ढोने में मदद करता है. छठे स्थान पर वेरोनिका नामक स्त्री अपने रूमाल से खून और पसीने से लथपथ यीशु का चेहरा पोंछती है. सातवां स्थान जहां यीशु दूसरी बार गिरते हैं. आठवां स्थान जहां यरुशलेम की स्त्रियां यीशु के लिए रोती है. नौवें स्थान पर यीशु तीसरी बार गिरते हैं. 10वां स्थान पर सिपाही यीशु के कपड़े उतारते हैं. 11वां स्थान जहां यीशु क्रूस पर ठोके जाते हैं. 12वां स्थान पर यीशु की क्रूस मृत्यु हो जाती है. 13वां स्थान जहां यीशु को क्रूस से उतारा जाता है और 14वां स्थान जहां यीशु को कब्र में रखा जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें