19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के चार विधायक समेत एक दिन में रिकॉर्ड 3218 नये संक्रमित मिले, अब तक 416 की हुई मौत

झारखंड में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है. सोमवार को राज्य में रिकॉर्ड एक लाख 54 हजार 667 सैंपलों की जांच हुई. इनमें एक लाख 11 हजार 45 टेस्ट रैपिड एंटीजन के जरिये किये गये. बड़ी संख्या में हुई जांच की वजह से ही पहली बार (2.08 प्रतिशत की दर से) रिकॉर्ड 3218 कोरोना संक्रमित मिले हैं.

रांची : झारखंड में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है. सोमवार को राज्य में रिकॉर्ड एक लाख 54 हजार 667 सैंपलों की जांच हुई. इनमें एक लाख 11 हजार 45 टेस्ट रैपिड एंटीजन के जरिये किये गये. बड़ी संख्या में हुई जांच की वजह से ही पहली बार (2.08 प्रतिशत की दर से) रिकॉर्ड 3218 कोरोना संक्रमित मिले हैं.

यह अब तक एक दिन में मिले कोरोना संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है. पहली बार एक साथ राज्य के चार विधायक भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इनमें खूंटी के विधायक व पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, बगोदर विधायक विनोद सिंह, बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद और पांकी के विधायक शशिभूषण मेहता शामिल हैं. सभी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

अब तक राज्य में कुल 41656 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इधर, स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को सात कोरोना संक्रमितों की मौत पुष्टि की है. इनमें छह पूर्वी सिंहभूम के और एक धनबाद का संक्रमित शामिल था. राज्य में संक्रमितों की मौत का आधिकारिक आंकड़ा 417 हो गया है. 27143 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना के कुल 14096 एक्टिव केस हैं.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand: कोरोना जांच के लिए 1 सितंबर, 2020 को रांची में चलेगा अभियान, 20 सेंटर पर 30 टीमें करेंगी सैंपल कलेक्शन

695 स्वस्थ हुए : सोमवार को पूर्वी सिंहभूम से 166, रांची से 95, सरायकेला से 90, प सिंहभूम से 57, देवघर से 56, पलामू से 46, खूंटी से 36, लातेहार से 35, धनबाद से 28, बोकारो से 27, हजारीबाग से 23, दुमका से 16, लोहरदगा से आठ, गोड्डा से छह, गढ़वा से पांच और सिमडेगा से एक संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं.

6891 सैंपल बैकलॉग में : सोमवार को 148945 सैंपल लिये गये, जिनमें से 154667 सैंपलों की जांच हुई है. अब तक राज्य भर में 920156 सैंपल लिये गये हैं, जिनमें से 913265 सैंपलों की जांच हो चुकी है. इस समय 6891 सैंपल बैकलॉग में हैं.

Also Read: रिम्स से फिर जेल शिफ्ट होंगे लालू प्रसाद यादव! झारखंड हाइकोर्ट में राजद सुप्रीमो के खिलाफ दाखिल हुई जनहित याचिका

सोमवार को पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में स्पेशल ड्राइव चलाया गया था. यहां सर्वाधिक 630 पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, रांची से 292, कोडरमा से 245, सरायकेला से 227, प सिंहभूम से 210, हजारीबाग से 170, रामगढ़ से 162, धनबाद से 153, गुमला से 147, पलामू से 127, साहिबगंज से 121, चतरा से 103, लोहरदगा से 98, लातेहार से 96, गिरिडीह से 77, सिमडेगा से 69, गढ़वा से 57, पाकुड़ से 54, जामताड़ा से 49, गोड्डा से 47, देवघर से 43, दुमका से 29, खूंटी से सात और बोकारो से पांच नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.क विनोद सिंह और खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है.

Posted By : Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें