रांची.
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने गोड्डा स्थित राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की गंभीर अव्यवस्था और इसकी मान्यता पर मंडरा रहे संकट को लेकर चिंता जतायी है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य का एकमात्र होम्योपैथिक कॉलेज सरकार की लापरवाही और संवेदनहीनता के चलते अपने अस्तित्व और पहचान दोनों को खोने के कगार पर है. जबकि, भारत सरकार का आयुष मंत्रालय लगातार सहयोग दे रहा है.जानबूझकर इस संस्थान को विफलता की ओर धकेलना चाहती है सरकार
उन्होंने कहा क राज्य सरकार के रवैये से ऐसा प्रतीत होता है कि मानो वह जानबूझकर इस संस्थान को विफलता की ओर धकेलना चाहती है. उन्होंने कहा कि इस कॉलेज में आज तक स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति नहीं हो पायी है. इससे संस्थान में प्रशासनिक कार्य ठप पड़ गये हैं. इसके अलावा कॉलेज में 42 स्वीकृत पदों के मुकाबले बीते एक दशक से सिर्फ आठ-दस शिक्षक ही कार्यरत हैं. यदि यही स्थिति बनी रही, तो केंद्रीय होम्योपैथी परिषद द्वारा इस कॉलेज की मान्यता कभी भी रद्द की जा सकती है. जबकि, हर वर्ष यहां नीट के माध्यम से 60 छात्रों का नामांकन होता है. उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार की लापरवाही ने इस संस्थान को बर्बादी के रास्ते पर लाकर खड़ा कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

