खलारी. रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक मोर्चा कार्यालय में हुई. जिसकी अध्यक्षता एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने की. बैठक में एनके एरिया के रैयत विस्थापितों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गयी. कहा गया कि एनके एरिया में रैयत विस्थापितों ने प्रबंधन को खदान चलाने में काफी सहयोग किया है. अपनी जमीन भी दी. उम्मीद थी कि रैयत विस्थापितों को रोजगार, नौकरी व मुआवजा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी, लेकिन सीसीएल प्रबंधन का रवैया पूरी तरह उदासीन बना हुआ है. मोर्चा ने प्रबंधन के साथ कई बार समस्याओं को लेकर बात की, लेकिन समस्याओं के समाधान को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है. इस स्थिति में मोर्चा ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन का निर्णय लिया है. इस क्रम में पहले सभी परियोजना में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने कहा कि बिना संघर्ष के रैयत विस्थापित को अधिकार नही मिला है. इसलिए सभी रैयत विस्थापित एकजुट होकर अपने हक अधिकार के लिए आंदोलन के लिए कमर कस लें. साथ ही धरना प्रदर्शन को सफल बनाने में जुट जायें. संचालन एरिया सचिव जगरनाथ महतो ने किया. इस मौके पर जालिम सिंह, रामलखन गंझु, विनय खलखो, नरेश गंझु, अमृत भोगता, मुकद्दर लोहरा, प्रभाकर गंझु, प्रकाश महतो, दामोदर गंझु, राजेंद्र उरांव, शिवनारायण लोहरा, सुनील यादव, श्यामजी महतो, रवि उरांव, विनय उरांव, भरत महतो, प्रभु गंझु, चंदू मुंडा सहित कई लोग मौजूद थे.
रैयत विस्थापित मोर्चा ने की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

