रांची. रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के नागाबाबा खटाल के पास डाउन रैंप के रास्ते में मंदिर व प्याऊ के आने से रास्ता ब्लॉक हो रहा है. रैंप से गाड़ियों के उतरने के लिए बहुत कम जगह बच रही है. रैंप पूरी तरह तैयार हो गया है. लेकिन, जगह कम होने के कारण गाड़ियों के उतरने में दिक्कत होगी. दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं. ऐसे में मंदिर को शिफ्ट करने की कवायद की जा रही है. फ्लाइओवर का निर्माण करा रही कंपनी को दूसरी जगह मंदिर बनाने के लिए जमीन तो उपलब्ध करा दी गयी है, लेकिन अभी तक इसके डिजाइन व इस्टीमेट को स्वीकृति नहीं दी गयी है. ऐसे में इस पर काम शुरू नहीं हो सका है.
एलिवेटेड कॉरिडोर पूरा होने को है
जानकारी के अनुसार, एलिवेटेड कॉरिडोर पूरा होने को है. ऐसे में बीच में इस मंदिर के आने से परेशानी हो रही है. यह प्रयास किया जा रहा है कि उदघाटन के पहले इसे शिफ्ट कर दिया जाये. लेकिन, नया मंदिर के निर्माण में अभी काफी वक्त लगने का अनुमान है. ऐसे में अभी ऐसे ही उदघाटन होगा. यहां पहले से मंदिर व प्याऊ था. यहां एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया. इसके बाद डाउन रैंप का निर्माण कराया गया, तो मंदिर और प्याऊ रास्ते में आ गये. वहीं, किशोरी सिंह यादव चौक की ओर से सर्विस रोड होकर जाकिर हुसैन पार्क के पास से गुजरनेवाली सड़क भी काफी संकीर्ण हो गयी है. ऐसे में इस मंदिर को शिफ्ट करने की योजना बनायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

