Rath Yatra: झारखंड की राजधानी रांची में हर साल प्रभु जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है. यह धार्मिक और दैवीय यात्रा धुर्वा स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से निकलती है. इस बार 27 जून से रथ यात्रा शुरू होने वाली है. इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. शुक्रवार को ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने जगन्नाथ मंदिर में पूजा की. साथ ही 27 जून को आयोजित होने वाले रथ मेला की तैयारियों का जायजा लिया.
सीएम हेमंत सोरेन खींचेंगे रथ
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि इस बार रथ मेला परंपरागत स्वरूप और भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है. इसकी तैयारियों में सरकार की ओर पूरा सहयोग किया जायेगा. यह धार्मिक आयोजन न केवल आध्यात्मिक महत्व रखता है, बल्कि इसका सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व भी है. रथ यात्रा के दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भगवान जगन्नाथ की पूजा करेंगे और रथ खींचने में हिस्सा लेंगे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रथ यात्रा में पहली बार 1974 में शामिल हुए थे: रामेश्वर उरांव
इधर, विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने बताया कि उन्होंने पहली बार साल 1974 में रथ यात्रा में हिस्सा लिया था. तब से वे इसका हिस्सा बनते रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे भगवान से राज्य में अच्छी बारिश की प्रार्थना करते हैं. इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक कुमार दुबे ने मंत्री दीपिका पांडेय से जगन्नाथपुर रथ यात्रा व मेला के दौरान पानी, बिजली, महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य, शौचालय व अन्य सभी जरूरत की चीजें उपलब्ध कराने का अनुरोध किया.
इसे भी पढ़ें झारखंड में इस दिन प्रवेश कर सकता है मॉनसून, रांची समेत इन जिलों में गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट
मंत्री दीपिका से मेला की नीलामी नहीं करने का अनुरोध
इसके साथ ही आलोक दुबे ने मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से मेला की नीलामी व टेंडर नहीं करने का भी अनुरोध किया है. ताकि ग्रामीण इलाके के लोग सुविधाजनक तरीके से मेला में अपनी दुकान लगा सकें. वहीं, लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी कांग्रेस कार्यकर्ता और सामाजिक संगठन जन सेवा के लिए मेले में मौजूद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें
Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देवघर दौरा स्थगित, अब नया शेड्यूल जारी होने का इंतजार
Jharkhand Bhawan: झारखंड भवन में कमरा नहीं मिलने पर आहत दिखे पांकी विधायक शशिभूषण मेहता, धरना दिया