37.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : एआइ के बेहतर उपयोग के लिए रांची स्मार्ट सिटी को मिला सम्मान

रांची स्मार्ट सिटी की ओर से भी चार क्षेत्रों में नामांकन प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया था, जिसमें एआइ कैटेगरी में रांची का चयन किया गया

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची. रांची स्मार्ट सिटी को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है. 19 से 21 मार्च तक नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित कन्वर्जेंस इंडिया में इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन भारत सरकार और दसवें स्मार्ट सिटी इंडिया एक्सपो की ओर सम्मानित किया गया. नगर विकास में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) के बेहतर उपयोग के लिए यह सम्मान रांची स्मार्ट सिटी को दिया गया.

नामांकन प्रस्ताव मांगा गया था

गौरतलब है कि कन्वर्जेंस इंडिया कार्यक्रम के तहत सभी राज्यों की सभी स्मार्ट सिटीज से अपने कार्यों में एआइ के इस्तेमाल सहित कई विषयों पर नामांकन प्रस्ताव मांगा गया था. रांची स्मार्ट सिटी की ओर से भी चार क्षेत्रों में नामांकन प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया था, जिसमें एआइ कैटेगरी में रांची का चयन किया गया.रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की ओर से सीइओ अमित कुमार ने यह सम्मान प्राप्त किया. उनके साथ स्मार्ट सिटी के जीएम (टेक्निकल) राकेश कुमार नंदक्योलियार भी मौजूद थे.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल

गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्नीशन और ई-चालान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें किसी भी प्रकार के यातायात नियम के उल्लंघन और उसके लिए निर्धारित जुर्माना से जुड़े चालान भेजने तक की प्रक्रिया में मैनुअल इंटरवेंशन को हटा दिया गया है. इससे लंबे समय तक चालान को रोका नहीं जा सकता और चालान पेंडेंसी में भी कमी आयी है. कुल मिलाकर इस पूरी प्रक्रिया में काफी पारदर्शिता आयी है. कन्वर्जेंस इंडिया में रांची स्मार्ट सिटी की ओर से भी स्टॉल लगाया गया था. भारत के साथ-साथ विश्व के कई देशों के प्रतिनिधियों ने स्टाॅल का भ्रमण कर रांची में बन रही स्मार्ट सिटी की जानकारी ली और इस मॉडल की सराहना भी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel