28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News: दिउड़ी मंदिर में ताला लगाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीण करेंगे सीएम हेमंत से मुलाकात

दिउड़ी मंदिर में ताला लगाने के मामले में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं दिउड़ी गांव के लोग इस मामले को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से मिलने उनके आवास पहुंचे.

Ranchi News : दिउड़ी मंदिर में तालाबंदी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपी राधा कृष्ण मुंडा और पूर्णचंद्र मुंडा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. बुंडू डीएसपी रतिभान सिंह और तमाड़ थाना प्रभारी रोशन कुमार ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की. ज्ञात हो कि मंदिर के मुख्य द्वार पर गत पांच सितंबर को कुछ लोगों ने तालाबंदी कर दी थी, जिससे दूर दराज से आये श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

दिउड़ी गांव के ग्रामीण सीएम से मिलने पहुंचे

तमाड़ स्थित दिउड़ी गांव के सौ से भी अधिक ग्रामीण रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. हालांकि, मुख्यमंत्री से ग्रामीणों की मुलाकात नहीं हो पायी. ग्रामीणों ने कहा कि वे सोमवार को फिर मुख्यमंत्री से मिलने आयेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि वे मुख्यमंत्री के समक्ष दिउड़ी मंदिर से संबंधित अपनी बातें रखना चाहते हैं. दिउड़ी के मामले को धार्मिक विवाद बताया जा रहा है, जो सही नहीं है.

आदिवासियों की जमीन को फर्जी तरीके से ट्रांसफर करने का आरोप

ग्रामीणों ने कहा कि दिउड़ी ग्राम खूंटकट्टी है और यह मुंडा आदिवासियों का क्षेत्र है. दिउड़ी मंदिर के 13 सदस्यीय ट्रस्ट में सिर्फ चार लोगों के हस्ताक्षर हैं. यह ट्रस्ट भी फर्जी है, जिसे प्रशासन के सहयोग से बनाया गया है. ट्रस्ट के माध्यम से वहां पर स्थानीय आदिवासियों को हाशिये पर डालकर दूसरे लोगों का वर्चस्व स्थापित करने का प्रयास किया गया है. यह मामला दिउड़ी की आदिवासी जमीन को फर्जी तरीके से वहां के पंडा को हस्तांतरित करने का है.

Also Read: दिउड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू, सुरक्षा बल तैनात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें