Ranchi News: राजधानी रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में आज शुक्रवार की सुबह जिला प्रशासन ने सघन छापेमारी अभियान चलाया. यह छापेमारी अभियान करीब 3 घंटे तक चली. इस दौरान जेल के अंदर हर कोने की तलाशी ली गयी. कुख्यात कैदियों सहित अन्य सभी कैदियों के वार्डों की जांच हुई. हालांकि इस छापेमारी अभियान के दौरान जेल के भीतर से कोई भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई.
जेल अस्पताल की भी हुई जांच
जिला प्रशासन ने अलग-अलग टीम बनाकर जेल के पुरुष व महिला वार्ड, सेल और जेल अस्पताल की भी गहन जांच की. प्रशासन के अनुसार छापेमारी जेल के भीतर सभी चीजें सामान्य और नियंत्रण में है. हर बार की तरह इस बार भी जेल में शांति व्यवस्था बनी हुई है. छापेमारी अभियान के दौरान किसी तरह की अवैध गतिविधि या सामग्री का खुलासा नहीं हुआ है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
छापेमारी दल में ये थे शामिल
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सिटी एसपी पारस राणा और सदर एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता के नेतृत्व में जेल में यह छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी दल में पुलिस उपाधीक्षक, सदर, कार्यपालक दंडाधिकारी, रांची, थाना प्रभारी सदर, एसडीओ खेलगांव, इसके अतिरिक्त 12 सब इंस्पेक्टर और बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand News: रांची में दुर्गा पूजा पंडाल को लेकर सोशल मीडिया पर मचा बवाल, पंडाल देख भड़के लोग
Jharkhand Weather: दुर्गा पूजा की रौनक पर बरसात का साया, रांची में 1 अक्तूबर तक बारिश की संभावना
ऊंची उड़ान भरना चाहती है बगोदर की बिरहोर बेटी उपासी, बनना चाहती है आईएएस ऑफिसर

