10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: तेज रफ्तार डीजल टैंकर पलटने से लगी आग, रांची-जमशेदपुर रोड पांच घंटे जाम

Ranchi News: रांची से जमशेदपुर की ओर जा रहा डीजल से से भरा टैंकर रायसा मोड़ के समीप बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया. टैंकर पलटने के बाद सड़क पर डीजल बहने लगा. चालक किसी तरह टैंकर से बाहर निकला. इसके बाद देखते ही देखते पूरे टैंकर में आग फैल गयी. इस कारण रांची-जमशेदपुर रोड पांच घंटे जाम रहा.

Ranchi News: नामकुम (रांची)-रांची से जमशेदपुर की ओर जा रहा डीजल से से भरा टैंकर रायसा मोड़ के समीप बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया. टैंकर पलटने के बाद सड़क पर डीजल बहने लगा. चालक किसी तरह टैंकर से बाहर निकला. इसके बाद देखते ही देखते पूरे टैंकर में आग फैल गयी, जिसकी लपटें दूर से ही दिखाई देने लगीं. पुलिस ने दोनों ओर से वाहनों का आवागमन रोक दिया. करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद टैंकर में डीजल खत्म होने के बाद आग पर काबू पाया गया और आवागमन सामान्य करवाया गया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर पांच किमी लंबा जाम लग गया था.

देखते ही देखते टैंकर में आग लग गयी


हादसे की सूचना पर नामकुम पुलिस के आलावा बुंडू एसडीएम किस्टो बेसरा, बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश व दशम फॉल थाना प्रभारी प्रशांत गौतम मौके पर पहुंचे और सूचना देकर अग्निशमन टीम को मौके पर बुलाया. बताया जा रहा है कि जमशेदपुर की ओर डीजल लेकर जा रहा टैंकर (एनएल 01 एए 9573) ओवरटेक करने के दौरान डिवाइडर से टकरा कर सड़क पर पलट गया. रफ्तार ज्यादा होने की वजह से पटलने के बाद टैंकर सड़क पर घिसटते हुए 20 फीट दूर तक चला गया. इसके बाद देखते ही देखते टैंकर में आग लग गयी. सूचना पाकर अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग को काबू नहीं किया जा सका. इसके बाद दो और टीमों को बुलाया गया. देर शाम 5:00 बजे टैंकर को सड़क पर से हटाया गया.

ये भी पढ़ें: Cyber Crime: सावधान! पलक झपकते बैंक अकाउंट खाली, इस नयी तकनीक से PM Kisan Yojana के नाम पर कर रहे ठगी

ये भी पढ़ें: Digital Arrest: वीडियो कॉल पर 24 घंटे रही गिरफ्त में, बैंक डिटेल्स तक कर दिया शेयर, क्या है डिजिटल अरेस्ट का सच?

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव, महिला समेत तीन लोग घायल

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel