10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi Municipal Corporation News : रिंग रोड तक रांची नगर निगम का विस्तार करने की हो रही तैयारी

रांची नगर निगम का विस्तार रिंग रोड तक होगा. निगम के प्रशासक संदीप सिंह ने इस संबंध में नगर निगम के अभियंताओं व टाउन प्लानरों को सर्वे करने का निर्देश दिया है. नगर निगम की टीम शहर के ऐसे मोहल्ले, जो रिंग रोड से सटे हुए हैं, वहां जाकर विकास कार्यों को देखकर लोगों की राय लेगी.

उत्तम महतो (रांची). रांची नगर निगम का विस्तार रिंग रोड तक होगा. निगम के प्रशासक संदीप सिंह ने इस संबंध में नगर निगम के अभियंताओं व टाउन प्लानरों को सर्वे करने का निर्देश दिया है. नगर निगम की टीम शहर के ऐसे मोहल्ले, जो रिंग रोड से सटे हुए हैं, वहां जाकर विकास कार्यों को देखकर लोगों की राय लेगी. फिर इस संबंध में अपनी रिपोर्ट देगी. इसके बाद निगम के विस्तार का प्रस्ताव सरकार को भेजा जायेगा.

तेजी से बढ़ी आबादी

रांची के चारों और 84 किलोमीटर लंबे रिंग रोड का निर्माण जब से हुआ है, तब से इस इलाके में तेजी से लोग बसने लगे हैं. नये मोहल्ले बसने के साथ इन क्षेत्रों में स्कूल-कॉलेज, मॉल, मैरेज हॉल, अस्पताल, वेयर हाउस व अपार्टमेंट बनने लगे हैं. लेकिन आज भी इन क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. लोग कच्ची-पक्की सड़कों से होकर आना-जाना करते हैं. इसे देखते हुए नगर निगम ने इन क्षेत्रों में सर्वे कराने का फैसला लिया है.

नगर निगम में शामिल होने पर इलाकों का बेहतर होगा विकास

शहर के बाहर बसी इन कॉलोनियों के नगर निगम क्षेत्र में शामिल होने पर इनका बेहतर तरीके से विकास हो सकेगा. मोहल्ले में सड़क व नाली बनेगी. पेयजल के लिए पाइपलाइन बिछेगी. सड़कों के किनारे स्ट्रीट लाइटें लगेंगी. घर से निकलनेवाले कचरे का नियमित उठाव होगा. इतना ही नहीं शहर के बाहर भी पार्क व खेल के मैदान का निर्माण निगम करायेगा, जिसका फायदा आनेवाले दिनों में इन क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों को मिलेगा. ट्रांसपोर्ट नगर, बस स्टैंड समेत जनहित से जुड़ी कई सुविधाएं प्रदान की जायेगी.

सिटी बस सेवा का विस्तार होगा

रांची नगर निगम क्षेत्र का विस्तार होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र जो अब शहर का रूप ले रहे हैं, वहां भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम दुरुस्त किया जायेगा. यहां के लोगों को सिटी बस सेवा का लाभ मिलेगा. बता दें कि नगर निगम ने 244 नयी सिटी बसों की खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है. खरीद की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel