16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi Durga Puja Mela: मेले में 10 से अधिक झूले, बकरी बाजार और जिला स्कूल में तगड़ा इंतजाम, जानिए क्या कुछ है खास

Ranchi Durga Puja Mela: राजधानीवासियों के लिए रांची सज-धज कर तैयार हो गया है. आज शाम कई पूजा पंडालों के पट खुल जायेंगे. पट खुलने के साथ ही पंडाल परिसर में लगा मेला भी शुरू हो जायेगा. मेले में बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए मनोरंजन और खाने-पीने का खास इंतजाम किया गया है.

Ranchi Durga Puja Mela: राजधानी रांची दुर्गा पूजा के लिए सज-धज कर तैयार हो गया है. आज शुक्रवार को शहर के विभिन्न पूजा पंडालों के पट भी खुल जायेंगे, जिसके बाद श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन और पंडाल भ्रमण कर सकेंगे. इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए मेले का भी आयोजन किया गया है. मेले में तरह-तरह के झूले लगाये गये हैं. साथ ही बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए मनोरंजन और खाने-पीने का खास इंतजाम किया गया है.

बकरी बाजार में मौत का कुआं

भारतीय युवक संघ, बकरी बाजार में भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है. यहां लगभग 10 छोटे-बड़े झूले लगाये गये हैं. इनमें ब्रेक डांस, ज्वाइंट व्हिल, सुपर ड्रैगन ट्रेन जैसे झूले शामिल हैं. यहां आकर्षण का केंद्र मौत का कुआं होगा. इसमें तीन मारुति और पांच बाइक एक साथ चलेंगे. यह प्रदर्शन दर्शकों के लिए रोमांच और थ्रिल से भरा होगा. इसके अलावा बकरी बाजार के मेले में 20 से ज्यादा स्टॉल लगाये जा रहे हैं. इनमें पॉपकॉर्न, लिट्टी-चोखा, मोमो, पान, भेलपुरी जैसे कई तरह के व्यंजन उपलब्ध रहेंगे. कल 27 सितंबर से यहां मेले का आनंद ले सकेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

जिला स्कूल परिसर में 10 से अधिक झूले

श्री रामलला दुर्गा पूजा समिति, जिला स्कूल परिसर में भी मेला का आयोजन किया गया है. यहां पर 10 से ज्यादा प्रकार के झूले लगाये गये हैं. इसमें सुपर ड्रैगन ट्रेन, डांसिंग फ्लाई, जॉइंट व्हिल, सुनामी जैसे रोमांचक झूले शामिल हैं. बच्चों के लिए मिनी ट्रेन, स्कॉर्पियो, हेलीकॉप्टर, मिकी माउस जैसे झूले भी लगाये जा रहे हैं. इसके अलावा मेले में 60 स्टॉल होंगे. इनमें अलग-अलग तरह के व्यंजन उपलब्ध रहेंगे.

हरमू मैदान में पहली बार दुर्गा पूजा मेला

हरमू पंच मंदिर पूजा पंडाल के समीप पहली बार मेला लगा है. यहां खाने-पीने के 50 से अधिक फूड स्टॉल लगाये जा रहे हैं. साथ ही छोटे-बड़े कई नये झूले लगे हैं. पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज पांडेय ने बताया कि पंडाल उदघाटन के साथ ही मेला शुरू हो जायेगा. उधर, दुर्गा पूजा एंड दशहरा सेलिब्रेशन कमिटी मेकन में भव्य पूजा का आयोजन किया जा रहा है. यहां भी मेला लगना शुरू हो गया है.

वहीं रातू रोड आरआर स्पोटिंग क्लब दुर्गा दुर्गा पूजा समिति, रातू रोड के पंडाल के बगल में बच्चों के लिए गेम जोन होगा. यहां लगभग 25 स्टॉल लगाये जायेंगे. इनमें खाने-पीने के विभिन्न आइटम उपलब्ध रहेंगे.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand News: रांची में दुर्गा पूजा पंडाल को लेकर सोशल मीडिया पर मचा बवाल, पंडाल देख भड़के लोग

Durga Puja Traffic Alert: 27 से रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, देखिए कहां रहेगी नो एंट्री और कहां होगी पार्किंग

Jharkhand Weather: दुर्गा पूजा की रौनक पर बरसात का साया, रांची में 1 अक्तूबर तक बारिश की संभावना

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel