18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : रांची जिला केसरवानी वैश्य समाज का आदर्श सामूहिक विवाह व वैवाहिक परिचय सम्मेलन

ranchi news : जिला केसरवानी वैश्य समाज के तत्वावधान में जगन्नाथपुर मंदिर के नीलाद्री धर्मशाला में रविवार को आदर्श सामूहिक विवाह व वैवाहिक परिचय सम्मेलन सह मिलन समारोह हुआ.

रांची. केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि केसरवानी समाज मार्गदर्शक का प्रतीक है. समाज के विकास में इस समाज का खास योगदान है. वे जिला केसरवानी वैश्य समाज के तत्वावधान में जगन्नाथपुर मंदिर के नीलाद्री धर्मशाला में रविवार को आयोजित दशम् आदर्श सामूहिक विवाह व वैवाहिक परिचय सम्मेलन सह मिलन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सबको मिलकर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना है. सामूहिक आदर्श विवाह की सराहना करते हुए कहा कि सामूहिक आदर्श विवाह समय की मांग है. आयोजकों से कहा कि आप धर्मशाला स्थल का चयन करें. उसके निर्माण में सांसद कोष के माध्यम 21 लाख रुपये दिये जायेंगे. राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने कहा कि शिक्षा का क्षेत्र हो या व्यापार का केसरवानी समाज की अलग पहचान है. सांसद आदित्य साहू ने कहा कि हमें मिलकर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने की जरूरत है. हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि इस समाज के लोग हर क्षेत्र में पहचान बना रहे हैं. आपके सहयोग के लिए हम हर समय तैयार हैं. इस अवसर पर गोत्र आचार्य महर्षि कश्यप मुनि के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी.

विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

इस दौरान जिला केशरवानी वैश्य सभा ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया. साथ ही समाज में योग्य युवक-युवतियों का वैवाहिक परिचय भी कराया गया. इस अवसर पर 70 वर्षीय बुजुर्गों को सम्मानित किया गया. सम्मेलन में प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष संतोष केशरी, महामंत्री नरेश केशरी, कोषाध्यक्ष विनय केशरी आदि शामिल हुए.

एक जोड़ी का आदर्श सामूहिक विवाह

परिचय सम्मेलन में नगड़ी के कुलदीप केशरी और चुटिया की तन्नु कुमारी वैवाहिक बंधन में बंध गये. सम्मेलन में जिलाध्यक्ष कार्तिक केसरी व महामंत्री मनीष केसरी ने वार्षिक आय-व्यय का लेखा-जोखा पेश किया. सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कार्तिक केसरी की. मंच संचालन मनीष व मिथलेश केसरी और धन्यवाद ज्ञापन उमेश केसरी ने किया. इस अवसर पर कोल्हान आयुक्त हरि केशरी, संरक्षक शिवकुमार केशरी, संयोजक तपेश्वर केशरी, झारखंड खुला विवि के कुलपति डॉ त्रिवेणी साहू, प्रो प्रेमसागर केसरी, उमेश केशरी, प्रदीप केशरी, मनोज केशरी, राधेश्याम केशरी, सीताराम केशरी, अनिल केशरी, संजय चौधरी, अमरजीत केशरी, रूपेश केशरी, हेमंत केशरी, मनीष केशरी, प्रमोद केशरी, रवि केशरी, कमलेश केशरी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel