Ranchi Crime: रांची-कोयला ट्रांसपोर्टर सह व्यवसायी बिपिन मिश्रा पर बरियातू गर्ल्स स्कूल मोड़ के पास शुक्रवार को दिन के 10: 45 बजे दो शूटरों ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जबकि एक बदमाश बाइक को स्टार्ट कर सड़क किनारे खड़ा था. शूटरों ने श्री मिश्रा को लक्ष्य कर गोली चलायी. कई गोली उनके वोल्वो कार (जेएच 01डीएम-0333) पर लगी. वहीं तीन गोली कार के शीशे को छेदते हुए अंदर चली गयी. इनमें से एक गोली चालक की ओर के शीशे को छेदते हुए निकल गयी. दूसरी गोली श्री मिश्रा के हाथ में लगी, जबकि तीसरी गोली उनके गले को छूते हुए निकल गयी. भागते हुए शूटरों पर बिपिन मिश्रा के एक सरकारी व एक निजी बॉडीगार्ड ने भी फायरिंग की. लेकिन गोलियों से बचते हुए एक बाइक से तीनों बदमाश फरार हो गये. पुलिस ने घटनास्थल से आठ से अधिक खोखे बरामद किये हैं. विधानसभा परिसर में घटना के संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि हमले से पहले बिपिन मिश्रा को इंटरनेशनल नंबर से धमकी भरा मैसेज आया था. इसे ट्रेस किया जा रहा है. मयंक सिंह ने घटना की जिम्मेवारी ली है. उन्होंने कहा कि मयंक के नाम पर घटना को अंजाम देनेवाले लोगों का पता चल चुका है. घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
खतरे से बाहर हैं बिपिन मिश्रा
घायल बिपिन मिश्रा को इलाज के लिए मणिपाल मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों का कहना है कि उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. चिंता की कोई बात नहीं है. मामले की जांच के लिए चार डीएसपी, पांच इंस्पेक्टर व आठ दारोगा की छह एसआइटी टीम बनायी गयी है. जो संभावित स्थानों पर छापामारी कर रही है. पुलिस घटना के पीछे प्रथम दृष्टया अमन साहु गैंग पर संदेह कर रही है. उधर, कथित मयंक सिंह ने फेसबुक पोस्ट कर कहा है कि घटना को अमन साहु गैंग ने अंजाम दिया है. पीएनएम कंपनी के मालिक बिपिन मिश्रा बरियातू रोड स्थित ग्रीन पार्क अपार्टमेंट में ब्लॉक-बी के 101 नंबर फ्लैट में रहते हैं. इसके अलावा पांचवें तल्ले पर भी एक फ्लैट है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को वह अपने फ्लैट से वोल्वो कार से बूटी मोड़ की ओर जाने के लिए निकले. कार में वह बांयी ओर अगली सीट पर बैठे थे, जबकि उनका एक निजी व एक सरकारी बॉडीगार्ड पीछे की सीट पर बैठा था. चालक बरियातू गौतम बुद्ध मार्ग (बरियातू गर्ल्स स्कूल) के पास जैसे ही धीमी रफ्तार में यू-टर्न ले रहा था, उसी समय अमन साहू गिरोह के शूटरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. शीशा बंद होने के कारण गोली उन्हें सीधे नहीं लगी. शूटरों को गोली चलाते देख दोनों बॉडीगार्ड कार से उतरे और अपराधियों को लक्ष्य कर गोली चलायी, लेकिन दोनों अपराधी तीसरे अपराधी की बाइक पर बैठ कर डीआइजी ग्राउंड की ओर से निकल गये.
कई दिनों से रेकी कर रहे थे बदमाश
जिस ढंग से अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है उसे स्पष्ट है कि वे लोग कई दिनों से बिपिन मिश्रा की गतिविधियों की रेकी कर रहे थे. सटीक मौका मिलने के बाद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में तीन से ज्यादा बदमाश के शामिल हाेने की संभावना है.
वरीय पुलिस अधिकारियों ने किया मुआयना
सूचना मिलते ही आइजी अखिलेश झा, डीआइजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा, एटीएस एसपी ऋषभ झा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता, सदर डीएसपी संजीव बेसरा के अलावा बरियातू, लालपुर, सदर, टाटीसिल्वे थाना प्रभारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी पहले अस्पताल पहुंचे. फिर घटनास्थल पर पहुंच घटना का मुआयना किया. एटीएस की टीम काफी देर तक घटनास्थल व अपराधियों के भागने के रास्ते में फुटेज की जांच करती रही.
जल्द गिरफ्तार होंगे अपराधी
डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. इसमें चार डीएसपी, पांच इंस्पेक्टर व थाना प्रभारियों को शामिल किया गया है. अपराधी को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.
डीजीपी ने दिया एटीएस को जिम्मा
कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर हुए जानलेवा हमले की जांच को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने गंभीरता से लिया है. इस केस की समीक्षा करने की जिम्मेवारी उन्होंने एटीएस एसपी को दी है. डीजीपी के निर्देश पर एटीएस की टीम ने पूरे मामले की समीक्षा के साथ छापेमारी भी शुरू कर दी है. आरंभिक जांच के दौरान एटीएस को कुछ तथ्य भी मिले हैं. जिसके आधार पर एटीएस की टीम कार्रवाई की तैयारी में जुट गयी है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:Magadha Empire : राजा अजातशत्रु ने क्यों की थी पिता की हत्या? नगरवधू आम्रपाली का इससे क्या था कनेक्शन