रांची़ कुंजबन छोटनागपुरी लोक संगीत एवं नृत्य केंद्र चुटिया की ओर से रामलखन सिंह यादव कॉलेज में पांच दिवसीय झारखंड जनजातीय एवं क्षेत्रीय संगीत एवं नृत्य कार्यशाला सह प्रदर्शन का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला सांस्कृतिक कार्य निदेशालय की ओर से लगायी गयी. कार्यशाला के चौथे दिन विद्यार्थियों ने नृत्य डमकच, डमकच झूमठा का अभ्यास किया. कुरमाली के डाॅ फुलेकेश्वर महतो ने वाद्य यंत्र के ताल लय के साथ वंदना गीत पेश किये. इस अवसर पर पद्मश्री मुकुंद नायक, किशोर नायक, सूर्यकांत नायक, डॉ अजीत मुंडा, डॉ रामकुमार, बालेश्वर नायक, अभिषेक बड़ाइक, लक्ष्मी कच्छप, नूतन लकड़ा, रामेश्वर मिंज, किशोर महली, दुर्योधन नायक, किशुन नायक, कागु नायक ने विद्यार्थियों को नृत्य, गीत व वाद्ययंत्रों की बारीकियां सिखायी. मुकुंद नायक ने बताया कि 13 मई को पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन होगा. मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह, सुरेश बैठा, डॉ सुदेश साहू, राजाराम महतो, पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, पद्मश्री महावीर नायक, गुंजन इकिर मुंडा, रुमबुल, सुखराम पाहन, प्राचार्य डॉ विष्णु चरण महतो, डॉ अजीत मुंडा और डॉ राम कुमार शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है