रांची.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को कांग्रेस भवन में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं क्रांतिकारी नेता खुदीराम बोस की जयंती व परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का की पुण्यतिथि मनायी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश समेत कई नेताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया. श्री कमलेश ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद का साधारण परिवार से राष्ट्रपति पद प्राप्त करना कठिन तपस्या का प्रतिफल था. वहीं, स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस का बलिदान हमें देश के प्रति प्रेम, समर्पण व त्याग की प्रेरणा देता है. श्री कमलेश ने कहा कि परमवीर अलबर्ट एक्का की शहादत झारखंड वासियों को सदा गौरवान्वित करती है. मौके पर राकेश सिन्हा, रमा खलखो, आलोक कुमार दुबे, सोनाल शांति, राजू राम, बैजू गहलोत, राजीव प्रकाश चौधरी, धनंजय श्रीवास्तव, नीतू देवी, संजय कुमार झा, फिरोज रिजवी, सीता राणा, पार्वती सिंह आदि थे.–सीएम ने अलबर्ट एक्का व राजेंद्र प्रसाद को किया नमनरांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परमवीर अलबर्ट एक्का के शहादत दिवस पर उन्हें नमन किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड की माटी के वीर सपूत परमवीर चक्र विजेता अमर वीर शहीद अलबर्ट एक्का के शहादत दिवस पर शत-शत नमन. झारखंड के वीर शहीद अमर रहें. सीएम ने देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर भी उन्हें नमन किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

