जूनियर रेलवे प्रीमियर लीग
खेल संवाददाता, रांची
रेलवे रॉयल्स को हरा कर रेलवे इंडियंस ने जूनियर रेलवे प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया. बुधवार को खेले गये फाइनल में इंडियंस ने रॉयल्स को सुपरओवर में हराया. रेलवे इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 128 रन बना कर आउट हो गयी. टीम के लिए सात्विक ने 32, शाश्वत ने नाबाद 24 रन बनाये. रॉयल्स की ओर से अभिमन्यु ने तीन व सौरव ने दो विकेट लिये. जवाब में रॉयल्स की टीम भी 128 रन पर सिमट गयी. आयुष ने 25 व सूर्यप्रताप ने 24 रन बनाये. इंडियंस की ओर से शाश्वत ने चार, जबकि सात्विक ने दो विकेट लिये. इसके बाद मैच सुपरओवर में गया. इसमें रॉयल्स ने दो विकेट पर 12 रन बनाये. इसके जवाब में इंडियंस ने 15 रन बना कर खिताब जीत लिया. शाश्वत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. आयुष तिवारी को मैन ऑफ द सीरीज, अक्षत वर्मा को बेस्ट बॉलर, प्रियांशु केशरी को बेस्ट बैटर, अभिमान को बेस्ट विकेटकीपर और सात्विक को स्टाइलिश प्लेयर का पुरस्कार दिया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि सेरसा से सचिव ओमप्रकाश ठाकुर ने टीमों व खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. मौके पर चंद्रदेव सिंह, आकाशदीप चौधरी, अमर ज्योति, मनीष पांडे समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है