23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन की दौड़ शुरू, देखें कहां कितनी फीस, कैसे मिलेंगे फॉर्म

रांची के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन की दौड़ शुरू हो गई है. अलग-अलग स्कूलों की फीस भी अलग-अलग है. फॉर्म ऑनलाइन या ऑफलाइन दिए जा रहे हैं. आइए देखते हैं, किस स्कूल में कितनी फीस है और फॉर्म कैसे मिलेंगे?

राजधानी के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र अप्रैल 2024 से शुरू होगा, लेकिन नामांकन की दौड़ अभी से ही शुरू हो गयी है. कई स्कूलों में आवेदन जमा भी हो रहे हैं. हालांकि अधिकतर स्कूल नवंबर के पहले सप्ताह से नामांकन प्रक्रिया शुरू करेंगे. फॉर्म ऑनलाइन व ऑफलाइन उपलब्ध होंगे, जिसका शुल्क 200 से 2500 रुपये के बीच निर्धारित है.

नये सत्र के लिए मिलने लगे एडमिशन फॉर्म

  • लेडी केसी रॉय स्कूल : यहां ऑनलाइन व ऑफलाइन फॉर्म दिया जा रहा है. प्री नर्सरी से पांचवीं और नौवीं के लिए फॉर्म उपलब्ध है. फॉर्म का शुल्क 1500 रुपये है.

  • शारदा ग्लोबल स्कूल : ऑनलाइन और ऑफलाइन दिया जा रहा है. यहां प्री नर्सरी से आठवीं तक के लिए फॉर्म उपलब्ध है. इसका शुल्क 1100 रुपये है.

  • टेंडर हार्ट स्कूल : प्री नर्सरी से कक्षा दो के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन फाॅर्म उपलब्ध हैं. इसका शुल्क 1200 रुपये निर्धारित है.

  • डीपीएस : एडमिशन फाॅर्म नवंबर के अंतिम सप्ताह में ऑनलाइन मिलेगा. यहां नर्सरी और नौवीं में एडमिशन का मौका है.

  • जेवीएम श्यामली : फाॅर्म नवंबर के अंतिम सप्ताह में ऑनलाइन मिलेगा. फाॅर्म नर्सरी के लिए उपलब्ध होगा, जिसका शुल्क 2000 रुपये निर्धारित है.

  • डीएवी कपिलदेव : नर्सरी के लिए ऑनलाइन फाॅर्म एक नवंबर से मिलेगा. इसका शुल्क 1500 रुपये निर्धारित है.

  • संत थॉमस स्कूल, धुर्वा : केजी वन व केजी टू के लिए ऑनलाइन फाॅर्म दिया जा रहा है. फाॅर्म का शुल्क 1500 रुपये है.

  • श्रद्धानंद बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कमड़े : एडमिशन फाॅर्म 22 नवंबर से 10 दिसंबर तक मिलेगा. यहां नर्सरी से सातवीं कक्षा तक के लिए फॉर्म उपलब्ध होगा. इसका शुल्क 1000 रुपये है.

  • विद्या विकास पब्लिक स्कूल, बोड़ेया रोड : प्री-नर्सरी से नौवीं कक्षा तक के लिए ऑफलाइन फाॅर्म 15 नवंबर तक उपलब्ध रहेगा. फाॅर्म का मूल्य 1100 रुपये है.

  • ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना और करमटोली : ऑनलाइन और ऑफलाइन फाॅर्म प्री नर्सरी, नर्सरी, केजी, कक्षा पहली से पांचवीं तक के लिए दिया जा रहा है. फाॅर्म का मूल्य 1000 रुपये है.

  • फिरायालाल पब्लिक स्कूल : नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन फॉर्म उपलब्ध है. फाॅर्म का मूल्य 1200 रुपये निर्धारित है.

  • जेके हैप्पी फीट प्ले स्कूल : प्री नर्सरी, नर्सरी, केजी और कक्षा पहली से पांचवीं तक के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन पत्र उपलब्ध है. फाॅर्म शुल्क 1500 रुपये निर्धारित है.

  • जेके इंटरनेशनल स्कूल : प्री नर्सरी से नौवीं क्लास के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन फॉर्म दिया जा रहा है. इसका मूल्य 1100 रुपये है.

  • जीएंडएच स्कूल : बेबी नर्सरी, नर्सरी, प्रेप से लेकर कक्षा नौवीं तक के लिए एडमिशन फाॅर्म उपलब्ध है. इसके लिए 1000 रुपये में देने होंगे.

  • आदर्श विद्या मंदिर, कोकर : यहां नर्सरी से कक्षा छठी तक के लिए एडमिशन फाॅर्म दिया जा रहा है, जिसका शुल्क 500 रुपये है. फाॅर्म ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम में उपलब्ध है.

  • विकास विद्यालय, नेवरी : प्ले ग्रुप, नर्सरी व चौथी से 11वीं तक के लिए एडमिशन फाॅर्म मिल रहा है. फाॅर्म का शुल्क 2500 रुपये है.

  • चिरंजीवी कंसेप्ट स्कूल, कांके : 30 नवंबर तक फाॅर्म दिया जायेगा. फाॅर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दिया जायेगा. फाॅर्म नर्सरी से नौवीं तक दिया जा रहा है. शुल्क 1000 रुपये है.

  • यूरो किड्स स्कूल मोरहाबादी व कांके रोड : यहां 31 नवंबर तक ऑनलाइन और ऑफलाइन फाॅर्म दिया जायेगा. फाॅर्म का शुल्क 1500 रुपये निर्धारित है. यहां प्ले ग्रुप, नर्सरी और एलकेजी के लिए फॉर्म दिया जा रहा है.

  • डीएवी आलोक पुंदाग : दिसंबर के पहले सप्ताह से फाॅर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन मिलेगा. इसका शुल्क 1000 रुपये है. फाॅर्म नर्सरी से यूकेजी तक और कक्षा पहली से नौवीं तक के लिए मिलेगा.

  • कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, कांके : एडमिशन फाॅर्म ऑनलाइन व ऑफलाइन दिया जा रहा है. यहां प्री नर्सरी से आठवीं क्लास तक के लिए एडमिशन का मौका है. फाॅर्म का मूल्य 1000 रुपये है.

  • मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल : 30 अक्तूबर से ऑनलाइन व ऑफलाइन एडमिशन फॉर्म मिलेगा. यहां नर्सरी, केजी, प्रेप, कक्षा पहली से सातवीं तक के लिए फॉर्म मिलेगा. फॉर्म की कीमत 1500 रुपये है.

  • हिल टॉप स्कूल, बरियातू : 22 नवंबर से ऑफलाइन एडमिशन फॉर्म उपलब्ध होगा. प्री नर्सरी से आठवीं तक के लिए एडमिशन का मौका है. फाॅर्म का मूल्य 500 रुपये है.

  • एलए गार्डेन स्कूल : 30 अक्तूबर से ऑनलाइन व ऑफलाइन फॉर्म उपलब्ध होगा. कक्षा नर्सरी से नौवीं तक के लिए एडमिशन का मौका है. फाॅर्म का मूल्य 1000 रुपये निर्धारित है.

  • सच्चिदानंद ज्ञान भारती मॉडल स्कूल : फॉर्म ऑफलाइन मिल रहा है. प्री नर्सरी से क्लास पहली तक के लिए एडमिशन फॉर्म मिल रहा है. शुल्क 1000 रुपये निर्धारित है.

  • लिटिल विंग्स स्कूल : फॉर्म एक नवंबर से ऑनलाइन और ऑफलाइन मिलेगा. प्री नर्सरी से सातवीं तक एडमिशन का मौका है. फाॅर्म का मूल्य 1000 रुपये निर्धारित है.

  • आरटीसी पब्लिक स्कूल : एडमिशन फाॅर्म एक नवंबर से स्कूल में ही उपलब्ध होगा, जिसका शुल्क 200 रुपये है. यहां नर्सरी से आठवीं तक के लिए एडमिशन फॉर्म दिया जायेगा.

  • आचार्यकुलम स्कूल : नर्सरी से आठवीं तक के लिए एडमिशन फाॅर्म दिया जा रहा है, जिसका शुल्क 800 रुपये निर्धारित है. फाॅर्म ऑफलाइन उपलब्ध है.

  • किडजी प्री स्कूल, कांके रोड : प्ले ग्रुप से सीनियर केजी के लिए एडमिशन फाॅर्म मिल रहा है. फॉर्म शुल्क 500 रुपये है, जो ऑफलाइन मिल रहा है.

  • लिटिल एंजेल नर्सरी स्कूल : बेबी प्री नर्सरी, प्री नर्सरी, नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी में नामांकन के लिए एक नवंबर से एडमिशन फॉर्म मिलेगा. इसके लिए उम्र सीमा दो से पांच वर्ष निर्धारित है. एडमिशन फॉर्म की कीमत 1000 रुपये है.

  • ब्रिजफोर्ड फ्लोरेंट्स अपर बाजार : बेबी नर्सरी, प्री नर्सरी, नर्सरी, केजी में एडमिशन का मौका है. एडमिशन फॉर्म स्कूल कार्यालय में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 600 रुपये है.

  • चिरंजीवी प्ले स्कूल मोरहाबादी व हरिहर सिंह रोड : बेबी प्री नर्सरी से यूकेजी के लिए एडमिशन फॉर्म मिल रहा है. इसके लिए बच्चे की उम्र दो साल से अधिक होनी चाहिए. आवेदन पत्र की कीमत 1000 रुपये है.

  • गुरुकुल वर्ल्ड प्ले स्कूल मोरहाबादी व लालपुर : प्ले ग्रुप से केजी तक के लिए एडमिशन फॉर्म उपलब्ध है. इसके लिए उम्र सीमा दो से पांच वर्ष निर्धारित की गयी है. फॉर्म सुबह नौ बजे से दोपहर 1:30 बजे तक स्कूल कार्यालय में मिलेगा. इसका शुल्क 300 रुपये है.

  • फर्स्ट क्राइ इंटेलिटॉट्स प्री स्कूल, अशोक नगर : टोडलर, नर्सरी, प्री प्राइमरी वन और टू के लिए एडमिशन प्रक्रिया जारी है. फॉर्म स्कूल कार्यालय में उपलब्ध है, जिसका शुल्क 500 रुपये निर्धारित है. उम्र सीमा डेढ़ से छह वर्ष के बीच है.

  • नव अंकुरम प्ले स्कूल बरियातू : प्ले ग्रुप व प्री नर्सरी के लिए आवेदन पत्र मिल रहा है. एडमिशन फॉर्म स्कूल कार्यालय से 500 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं.

  • किड्जी राइज एन साइन प्री स्कूल रातू रोड : प्ले ग्रुप और नर्सरी के लिए एडमिशन फॉर्म मिल रहा है. फॉर्म 500 रुपये में स्कूल कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं.

  • लिटिल चैंप प्ले स्कूल बरियातू : प्री नर्सरी, नर्सरी और प्रेप के लिए फॉर्म मिल रहा है. स्कूल कार्यालय से सुबह 8:30 से 12:30 बजे तक फॉर्म लिया जा सकता है. इसका शुल्क 700 रुपये है.

  • स्टेप बाई स्टेप स्कूल बरियातू : मोंटेसरी, प्री नर्सरी, नर्सरी, प्रेप, पहली और दूसरी कक्षा के लिए फॉर्म मिल रहा है. एडमिशन फॉर्म स्कूल कार्यालय से सुबह नौ से 12:30 बजे तक 600 रुपये में ले सकते हैं.

  • फर्स्ट लिप स्कूल बरियातू : प्ले ग्रुप से पांचवीं क्लास तक के लिए एडमिशन फॉर्म मिल रहा है. प्ले ग्रुप के लिए उम्र सीमा ढाई से साढे तीन वर्ष निर्धारित है. नामांकन आवेदन स्कूल कार्यालय से 800 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं .

  • वी वर्ल्ड प्ले स्कूल कांके रोड, बरियातू : प्ले ग्रुप व नर्सरी के लिए एडमिशन फॉर्म मिल रहा है. फॉर्म 300 रुपये में स्कूल कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं.

  • संत माइकल्स प्ले स्कूल रातू : एडमिशन फॉर्म 10 नवंबर तक मिलेगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्कूल की वेबसाइट पर कर सकते है. एडमिशन फॉर्म 1500 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं.

  • किड्जी प्री स्कूल कांके रोड : प्ले ग्रुप, नर्सरी, जूनियर केजी व सीनियर केजी में एडमिशन का मौका है. एडमिशन फॉर्म स्कूल कार्यालय से 500 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं.

  • मदर्स ट्रेजर जे स्कूल करमटोली-रातू रोड : प्ले ग्रुप से दूसरी कक्षा के लिए एक से 15 नवंबर तक एडमिशन फॉर्म मिलेगा. प्ले ग्रुप से प्रेप तक के लिए दो से साढ़े पांच साल उम्र सीमा निर्धारित की गयी है. एडमिशन फॉर्म स्कूल कार्यालय में 300 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं.

  • महाराजा रंजीत सिंह पब्लिक स्कूल : नर्सरी से पांचवीं क्लास तक के लिए एक नवंबर से एडमिशन फॉर्म मिलेगा. इसका शुल्क 500 रुपये निर्धारित है. फाॅर्म ऑफलाइन उपलब्ध है.

Also Read: झारखंड : बीआइटी मेसरा में स्थापित होगी ‘5G यूज केस लैब’, संचार प्रणाली को मिलेगी मजबूती

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel