21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : पुलिस की राइफलों को धकेलते हुए आगे बढ़ते रहे प्रदर्शनकारी

प्रदर्शनकारियों ने कहा : अपने सरना स्थल पर भी बैरिकेडिंग से होकर आना पड़ेगा क्या

रांची. केंद्रीय सरना स्थल सिरम टोली बचाओ मोर्चा के तत्वावधान में रविवार को उग्र प्रदर्शन किया गया. इस दौरान लोग सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए फ्लाइओवर की ओर बढ़े. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव कर रही थीं. प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर आज बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की गयी थी. पुलिस के जवानों के अलावा रैफ व बड़ी संख्या में महिला जवानों को तैनात किया गया था. सिरम टोली चौक से पहले ही बैरिकेडिंग की गयी थी. उसके बाद दो और स्थानों पर बैरिकेडिंग की गयी थी. प्रदर्शनकारियों ने जब पहली बैरिकेडिंग को धक्का दिया, तो पुलिस के जवानों ने भी लोगों को वापस धकेलने की कोशिश की. इस दौरान कुछ युवा कूद कर बैरिकेडिंग के पार चले गये जबकि बाकियों ने मिलकर बैरिकेडिंग तोड़ दी. इस धक्का-मुक्की में पुलिस की राइफलों को भी हाथ से धकेलते हुए लोग आगे बढ़ते चले गये. इसके बाद दूसरी व तीसरी बैरिकेडिंग को भी तोड़ दिया गया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह हमारा सरना स्थल है और वहां जाने के लिए हमें रोका नहीं जा सकता. गीताश्री उरांव ने कहा कि सरकार सरनास्थल को खत्म करने में लगी है. युवाओं ने सरकार विरोधी नारे भी लगाये. निरंजना हेरेंज, कुंदरसी मुंडा सहित अन्य ने कहा कि सरना स्थल पर बैरिकेडिंग करने का क्या औचित्य है. क्या हमें सरकार से पूछकर सरना स्थल में आना पड़ेगा? बाद में सभी रैंप के पास पहुंच गये और नारे लगाते रहे. हथौड़ा लेकर पहुंचे प्रदर्शनकारी : आज कई प्रदर्शनकारी हथौड़ा लेकर पहुंचे थे. इस दौरान रैंप तोड़ने की कोशिश भी की गयी. हालांकि बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी की वजह से रैंप नहीं तोड़ पाए. कुंदरसी मुंडा ने कहा कि कि सरकार दो चार मजदूरों से रैंप हटाने का काम कर रही है. ऐसा लगता है सरकार के पास मजदूर नहीं है तो हम यहां श्रमदान करने आए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार खुद ही रैंप तोड़ दे तो हमे क्यों जरूरत पड़ेगी रैंप तोड़ने की. रैंप पर बैठकर धरना दिया : झड़प शांत होने के बाद प्रदर्शनकारी रैंप के ऊपर ही बैठकर धरना देने लगे. उन्होंने कहा कि हम सरहुल भी मनायेंगे और विरोेध प्रदर्शन भी करेंगे. सरहुल के बाद इस आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति बनायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel