21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनुअल मेंटेनेंस में अनियमितता का विरोध, आंदोलन के मूड कॉलोनीवासी

सड़क पर उतरेंगे मोहन नगर कॉलोनी के लोग

डकरा. मोहन नगर काॅलोनी में दो करोड़ की लागत से चल रहे एनुअल मेंटेनेंस के काम में अनियमितता के विरोध में काॅलोनी के लोगों के साथ जमीन पर उतर कर आंदोलन किया जायेगा. काॅलोनी में रहने वाले श्रमिक नेता शैलेश कुमार और कृष्णा चौहान ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केडीएच परियोजना में कार्यरत सतेंद्र चौहान के बार-बार आग्रह के बाद भी क्वार्टर में काम नहीं किया गया तो उन्हें अपनी बेटी की शादी बाहर जाकर करनी पड़ी. इस तरह प्रताड़ना की कई शिकायत है लोगों की. ऐसे पीड़ित लोगों के साथ मिल कर हमलोग बहुत जल्द सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. कहा कि एरिया में 21 करोड़ रुपए खर्च कर काम कराया जा रहा है, लेकिन सभी जगहों पर विभागीय अधिकारी और संवेदक मिल कर सिर्फ कागजों पर काम दिखा कर राशि की निकासी कर रहे हैं. इसलिए हमलोगों ने सर्वप्रथम मोहननगर से आंदोलन करने की शुरुआत की है. महाप्रबंधक ने मंगलवार तक कल्याण समिति की बैठक करा कर इस दिशा में जांच का आश्वासन दिया है इसके बाद अगली रणनीति पर हमलोग काम करेंगे.

मुझे टार्गेट किया जा रहा है: विश्वनाथ यादव

मोहननगर में काम करने वाले संवेदक विश्वनाथ यादव ने ने कहा कि मोहन नगर में मैंने वह काम भी किया है, जो मेरे क्वांटिटी में भी नहीं है. इसका गवाह जमीन पर किया गया काम है. उन्होंने कहा कि शैलेश कुमार के कार्यालय की मैंने चहारदीवारी बनवायी. कृष्णा चौहान के क्वार्टर की चहारदीवारी नहीं बनाया, तो मुझे टार्गेट किया जा रहा है. इस संबंध में शैलेश कुमार ने बताया कि कार्यालय के चहारदीवारी निर्माण में ठेकेदार ने आंशिक मदद की है. वहीं कृष्णा चौहान ने बताया कि क्वार्टर मेरे सीसीएल कर्मी बेटे के नाम पर आवंटित है, जिसकी चहारदीवारी गिर गयी, लेकिन बार-बार आग्रह पर भी उसका काम नहीं किया गया.

ओवरसियर बगावत के मूड में

एनके एरिया असैनिक विभाग के कुछ ओवरसियर विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध बगावत के मूड में हैं. एक ओवरसियर ने प्रभात खबर प्रतिनिधि को फोन कर बताया कि इस प्रकरण में हमलोग सबसे ज्यादा परेशान हैं. हमलोगों को खुलेआम बेइज्जत किया जाता है और आये दिन कार्यस्थल बदल कर वह सब कराया जा रहा है, जो हम नहीं करना चाहते हैं, लेकिन सीनियर को इंकार नहीं कर सकते, इसलिए वह सब काम करना पड़ता है.

सड़क पर उतरेंगे मोहन नगर कॉलोनी के लोगB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel