रांची.
राज्य सरकार खूंटी के बाद धनबाद में भी नॉलेज सिटी बनाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए आरंभिक चरण में गोविंदपुर-चिरकुंडा के बीच लगभग 70 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. आवश्यक निरीक्षण व प्रक्रिया के बाद डीपीआर बनाने का कार्य होगा. इसके अलावा रांची विवि के चेरी-मनातू स्थित नये कैंपस में शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू होगा. इसके लिए आवश्यक कार्रवाई पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 20 जून को उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा भी कर सकते हैं. समीक्षा में मुख्य रूप से राज्य में नये विवि की सथापना, भवन निर्माण कार्य व उच्च शिक्षण संस्थानों की आधारभूत संरचना आदि की समीक्षा भी की जायेगी.गिरिडीह में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की तैयारी
उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा गिरिडीह में जेसी बोस विवि की स्थापना व गिरिडीह में एक इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की भी तैयारी की जा रही है. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग रांची वीमेंस कॉलेज को विवि का दर्जा दिलाने के लिए आवश्यक पहल कर रहा है. इसके तहत साइंस ब्लॉक के पास स्थित डीएसपी क्वार्टर तथा जज क्वार्टर परिसर को भी वीमेंस कॉलेज में शामिल किया जायेगा. इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. डीएसपीए क्वार्टर व जज क्वार्टर को शिफ्ट करने के लिए पहल की जा रही है. रांची वीमेंस कॉलेज को आर्ट ऑफ स्टेट का भी दर्जा दिलाने की तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

