रांची. श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) द्वारा शिव बारात की तैयारी जोरों पर है. बताया गया कि हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में झांकियों का निर्माण किया गया है. इसे मूर्त रूप उत्तर प्रदेश के कानपुर और इलाहाबाद के 17 प्रशिक्षित कारीगरों ने दिया है. मुख्य संयोजक राजू काठपाल ने बताया कि इस बार शिव बारात में कुल छह झांकियां शामिल होंगी, जिसमें मंईयां सम्मान योजना पर आधारित झांकी शहरवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगी.
राधा-कृष्ण का जीवंत स्वरूप दिखेगा
अन्य झांकियों में एक ट्रेलर में चार अघोरी और जिंदा सांप तथा अन्य वाहनों में शंकर-पार्वती नृत्य करते हुए. राधा-कृष्ण का जीवंत स्वरूप, मां काली का तांडव और बजरंगबली दो वानर के साथ नजर आयेंगे. इसके अलावा शिव बारात में ढोल, नगाड़ा तथा ताशा पार्टी भी शामिल होगी. समिति के मुख्य संस्थापक नंद किशोर सिंह चंदेल ने बताया कि शिव बारात 26 फरवरी को दोपहर एक बजे पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार में आरती के साथ शुरू होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है