रांची.
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रविवार को कांके रोड स्थित कृषि भवन परिसर से बीज दिवस की शुरुआत की. विभाग खरीफ मौसम से पूर्व हर साल 25 मई को बीज दिवस मनाता है. इस दिन से पूरे राज्य में खरीफ बीज का वितरण शुरू हो जाता है. इस मौके पर एक दर्जन से अधिक किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया. इस मौके पर मंत्री श्रीमती तिर्की ने कहा कि सरकार कोशिश कर रही है कि योजना किसानों के अनुरूप बने. इस कारण उनसे बात की जा रही है. उनकी सुनी जा रही है. छोटे-छोटे बदलाव किये जा रहे हैं. इससे ही बड़ा बदलाव होगा. अभी राज्य सरकार की कई योजनाएं हैं. इसका लाभ लेने के लिए किसानों को जागरूक होना होगा. स्कीम के बारे में किसान जितना जागरूक होंगे, बिचौलिया कम होंगे. यह बदलता भारत है. इसमें सबको बदलना होगा.किसी से ओटीपी शेयर न करें किसान
विभागीय सचिव अबु बकर सिद्दीख ने कहा कि अनुदान पर बीज लेते समय किसानों के निबंधित मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है. कई बार किसान ओटीपी दूसरे से शेयर कर देते हैं. ऐसे में उनका बीज कोई और उठा लेता है. इसकी शिकायत मिली थी. किसान ओटीपी किसी से शेयर न करें. विभाग चार-पांच साल पहले 20-25 करोड़ रुपये का बीज बांटता था. इस वर्ष 80 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. किसानों को सही समय पर बीज मिले, इस कारण फरवरी माह में ही बीज खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी.80 हजार क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य
कृषि निदेशक डॉ कुमार ताराचंद ने कहा कि इस वर्ष सरकार ने खरीफ में करीब 80 हजार क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य रखा है. पांच सरकारी कंपनियों को बीज आपूर्ति का आदेश दिया गया है. बीते खरीफ मौसम में लगभग 35 हजार क्विंटल बीज बांटे गये थे. विभाग 50 फीसदी अनुदान के साथ-साथ कुछ स्कीम में शत प्रतिशत अनुदान पर भी बीज बांटती है. बीज वितरण में गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए जिला स्तर पर सेल का गठन किया गया है. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत संयुक्त कृषि निदेशक शशिभूषण अग्रवाल ने किया. मौके पर भूमि संरक्षण निदेशक अशोक सम्राट व जिला कृषि पदाधिकारी रामशंकर प्रसाद सिंह भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है