24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हादी मर्डर केस में बड़ा ट्विस्ट! बांग्लादेश ने खुद आरोपी को भगाया? दुबई वीडियो पर भारतीय खुफिया एजेंसियों ने उठाए सवाल

Osman Hadi Murder Case: भारतीय खुफिया एजेंसियों ने बांग्लादेश के रुख पर सवाल उठाए हैं. नई दिल्ली को उस्मान हादी हत्याकांड के मुख्य आरोपी फैसल करीम मसूद के देश से भाग जाने और दुबई वीडियो से जुड़े दावों में विरोधाभास को लेकर चिंता है.

Osman Hadi Murder Case: भारतीय खुफिया एजेंसियों ने बांग्लादेश के रवैये पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि फैसल करीम मसूद, जो ओस्मान हादी हत्या मामले में मुख्य आरोपी हैं और नोटिफाइड पर्सन हैं, उन्हें बांग्लादेश की एजेंसियों द्वारा देश से बाहर भेजा गया. न्यू दिल्ली का मानना है कि यह कदम घरेलू दबाव कम करने और जांच को कमजोर करने के लिए उठाया गया. शीर्ष खुफिया सूत्रों ने सीएनएन-न्यूज18 को बताया कि मासूद का बाहर जाना वरिष्ठ अधिकारियों की जानकारी और मंजूरी के बिना संभव नहीं था.

Osman Hadi Murder Case in Hindi: वीडियो और दुबई का दावा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें मसूद खुद को दुबई में बताता दिख रहा है. भारतीय खुफिया एजेंसियों का कहना है कि यह वीडियो न्यूट्रल बैकग्राउंड पर रिकॉर्ड किया गया है और इसकी कोई फोरेंसिक पुष्टि नहीं है. एजेंसियों का मानना है कि वीडियो शायद उनके देश से जाने से पहले रिकॉर्ड किया गया था और इसे रणनीतिक रूप से इसलिए जारी किया गया ताकि यह लगे कि आरोपी अब बांग्लादेश की पहुंच से बाहर है. प्रभात खबर ने वीडियो की सच्चाई की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की है. (Osman Hadi Murder Case Bangladesh Faisal Karim in Hindi)

बांग्लादेश की कथाओं में विरोधाभास

भारतीय एजेंसियों ने यह भी नोट किया कि बांग्लादेश की ओर से दिए गए दावे में विरोधाभास हैं. बांग्लादेश ने शुरू में बताया कि मसूद भारत के मेघालय बॉर्डर के रास्ते आया, लेकिन 48 घंटे में उसने अपनी बात बदलकर दुबई का दावा पेश किया. इसके साथ ही फ्लाइट मैनिफेस्ट, पैसेंजर रिकॉर्ड (PNR) और ट्रांजिट डेटा साझा नहीं किया गया, जो कि हाई-प्रायोरिटी मामलों में आम तौर पर साझा किया जाता है. भारतीय खुफिया सूत्रों का कहना है कि यह चुपचाप बाहर भेजने की रणनीति प्रतीत होती है.

मसूद का बयान और राजनीतिक आरोप

वीडियो में मसूद ने खुद को निर्दोष बताया और हत्या का आरोप जमात शिबिर पर लगाया. उसने कहा कि वह हादी के साथ केवल व्यावसायिक तौर पर जुड़े थे और राजनीतिक दान सरकार से अनुबंध पाने के लिए दिए थे. उसने अपने और अपने परिवार को परेशान करने वाले “विच हंट” से बचने के लिए दुबई जाने की बात कही.

हत्याकांड का सिलसिला और जांच

ओस्मान हादी को 12 दिसंबर को ढाका के पल्टन इलाके में गोली मारी गई और 18 दिसंबर को सिंगापुर में उनकी मौत हो गई. इस घटना ने पूरे बांग्लादेश में विरोध और हंगामा खड़ा कर दिया. ढाका पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई की, कई आरोपी गिरफ्तार किए और मासूद की मदद करने वालों को रिमांड पर रखा गया. जल्द ही आरोपपत्र (चार्जशीट) दाखिल होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें :

जब 167 दिन पाकिस्तानी सेना के कब्जे में रहीं खालिदा जिया, 25 साल की बेगम का भयानक समय

खालिदा जिया: ए बैटलिंग बेगम, बेटों से लेकर देश संभालने का सफर, 80 साल में संघर्ष से शिखर और फिर फर्श पर

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel