24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: नए साल पर छाए रहेगा कोहरा और शीतलहर, जानें कैसा रहेगा आपके जिले मौसम

IMD Bihar Weather Update: नए साल की शुरात कोहरे और शीतलहर के साथ होने वाली है. मौसम विभाग ने साल 2026 को पहले पांच दिन घने कोहरे की चेतावनी दी है. आइए बताते हैं कैसा रहेगा आपके जिले मौसम?

Bihar Weather Alert: नए साल 2026 पर यदि कही घूमने जाने का प्लान है और तो सबसे पहले मौसम की जानकारी ले लें. बिहार मौसम विभाग ने नए साल कए पहले पांच दिनों तक के लिए कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अलग-अलग जिलों की मौसम की जानकारी शेयर की है. 

कैसा रहेगा साल का पहला दिन का मौसम ? 

साल 2026 की शुरुआत मगध और शहाबाद के जिलों में घना कोहरा रहने की आशंका है. मौसम विभाग ने कोहरे की आशंका जताई है. वहीं, उत्तर बिहार के जिलों जैसे कि सुपौल, अररिया, किशनगंज और कटिहार में शीत दिवस की चेतावनी दी गई है. वहीं मुंगेर और भागलपुर प्रमंडल में भी कोहरा रहेगा. सारण और तिरहुत प्रमंडल में शीत दिवस की घना कोहरा रहेगा. 

2 जनवरी को इन इलाकों के लिए कोई चेतवानी नहीं 

नए साल के दूसरे दिन पूर्णिया प्रमंडल, कोसी प्रमंडल, भागलपुर, मुंगेर और मगध प्रमंडल के जिलों के लिए मौसम विभाग की कोई चेतावनी नहीं है. सारण, तिरहुत, दरभंगा और पटना सहित शहाबाद के जिलों में घना कुहासा रहने की आशंका है. 

2 January 2026 Imd Bihar Weather
Bihar weather: नए साल पर छाए रहेगा कोहरा और शीतलहर, जानें कैसा रहेगा आपके जिले मौसम 3

3 और 4 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम 

3 जनवरी को पूर्णिया, मुंगेर, दरभंगा प्रमंडल के जिलों में 3 जनवरी को घना कोहरा रहेगा और बाकी के जिलों के लिए कोई चेतवानी नहीं है. वहीं 4 जनवरी को तिरहुत और सारण प्रमंडल के जिलों में घना कोहरा रहने की आशंका है बाकी के जिलों के लिए मौसम विभाग की कोई चेतावनी नहीं है.   

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel