रांची. तिपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो के अधिकृत डीलर प्रेमसंस बजाज ने रांची जिला के बेड़ो प्रखंड में शोरूम और अत्याधुनिक सर्विस सेंटर का उदघाटन किया. यह रांची में इसकी सातवीं शाखा है. रामगढ़, खूंटी, सिमडेगा, गुमला, डालटनगंज और रांची के अन्य छह स्थानों पर पहले से ग्राहकों को सेवा दे रही है. बजाज ऑटो के एरिया सेल्स मैनेजर स्वदेश नायक और प्रेमसंस बजाज के संचालक अभिषेक राजगढ़िया ने बताया कि उदघाटन के मौके पर चार ग्राहकों को वाहन की डिलीवरी दी गयी. प्रेमसंस बजाज में न्यूनतम ब्याज दर और न्यूनतम डाउन पेमेंट और आकर्षक एक्सचेंज स्कीम पर फाइनेंस की सुविधा उपलबध है. मौके पर प्रेमसंस बजाज के मैनेजर प्रदीप वर्मा, अमित पांडेय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है