रांची. साइबर अपराधियों ने मांडर के टांगर बसली पंचायत में प्रज्ञा केंद्र चलाने वाले प्रवीण किस्पोट्टा से बैंक ऑफ इंडिया में ग्राहक सेवा केंद्र लेने के नाम पर 2.30 लाख रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में उन्होंने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने लिखा है कि बैंक ऑफ इंडिया में ग्राहक सेवा केंद्र लेने के लिए उन्होंने एनआइसीटी टेक्नोलॉजी की बेवसाइट पर आवेदन किया. इसके बाद उनसे जीमेल के माध्यम से संपर्क कर धीरे-धीरे कर 2.30 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. दूसरे व तीसरे मामले में घर बैठे पैसा कमाने के नाम पर डोरंडा के जैप-वन निवासी गोविंदा पांडे से 3.46 लाख रुपये तथा डकरा निवासी आदित्य चौबे से 4.14 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है