23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली गुल, मंत्री पसीने-पसीने हुए, बाहर बैठ कर करनी पड़ी मीटिंग

झारखंड सरकार के अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं कल्याण मंत्री चमरा लिंडा सोमवार को हिंदपीढ़ी स्थित आदिवासी मैदान के पास नयी योजना शुरू करने के लिए निरीक्षण के लिए पहुंचे.

रांची. झारखंड सरकार के अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं कल्याण मंत्री चमरा लिंडा सोमवार को हिंदपीढ़ी स्थित आदिवासी मैदान के पास नयी योजना शुरू करने के लिए निरीक्षण के लिए पहुंचे. उनका निरीक्षण खत्म हो गया, लेकिन बिजली नहीं आयी. वे वहां छात्रों के लिए कोचिंग शुरू करने की कार्य योजना बनाने के लिए गये थे. इसी दौरान हिंदपीढ़ी इलाके की बिजली गुल हो गयी. करीब एक घंटे तक पूरे भवन में अंधेरा रहा, जिसके कारण वे ठीक से निरीक्षण नहीं कर पाये. गर्मी और उमस के कारण वे भवन के अंदर नहीं बैठ पाये. काफी देर तक उन्होंने पसीना पोंछते हुए बिताया. इसके बाद बाहर बैठकर योजना को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना संबंधित विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं को दी, तब जाकर शाम 4:45 में बिजली बहाल हो सकी.

बारिश से कई इलाकों में बिजली बाधित

दूसरी ओर, दोपहर में आयी मूसलाधार बारिश से शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति चरमरा गयी. पुरुलिया रोड में सेंट्रल डिविजन अंतर्गत डॉ कामिल बुल्के पथ स्थित एक्सआइएसएस के सामने रोड पर पेड़ गिरने से इलाके में घंटों बिजली बाधित रही. घंटों मशक्कत के बाद पेड़ को काटकर सड़क से हटाया गया. देर शाम तक मरम्मत कार्य जारी रहा. इससे 11 केवीए काली मंदिर फीडर से घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही. डोरंडा मणिटोला, फिरदौस नगर मस्जिद के पास सुबह से लेकर शाम पांच बजे तक लो वोल्टेज की समस्या रही. कोकर बैंक कॉलोनी, सुंदरविहार, तिरिल बस्ती, देर शाम चिरौंदी-वन वृंदावन कॉलोनी में काफी देर तक बिजली गुल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel