रांची. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव (लो प्रेशर) के कारण झारखंड के कई इलाकों में बुधवार की दोपहर बारिश हुई. इधर, निम्न दबाव वाला क्षेत्र धीरे-धीरे गहराता जा रहा है और यह साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में आगे बढ़ रहा है. इसको लेकर मौसम विभाग ने गुरुवार को भी पूरे राज्य में तेज हवा (40-50 किलोमीटर प्रति घंटा) के साथ बारिश व वज्रपात की संभावना जतायी है. इसे देखते हुए पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम
राज्य के उत्तर-पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्व भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के संकेत हैं. यह स्थिति 31 मई तक रहने की संभावना है. तीनों दिन मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, एक जून को उत्तर-पश्चिम भाग को छोड़ कर शेष भागों में गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. अन्य जगहों पर आकाश में बादल छाये रहेंगे. इधर, आकाश में बादल छाये रहने तथा बारिश होने से अधिकतम तापमान में कमी आयी है. सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम हो गया है. बुधवार को चाईबासा में 15 मिमी बारिश हुई. जबकि, राजधानी रांची में पांच से सात मिमी बारिश हुई. बारिश से शहर के कई इलाकों में जल जमाव हो गया. वहीं, देर रात संताल परगना क्षेत्र, गुमला, रामगढ़, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां के कई इलाकों में मध्यम दर्जे से लेकर भारी वर्षा हुई.
राजधानी का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान गोड्डा का रहा. यहां का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि, राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम है.बारिश व वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी
लो प्रेशर के कारण तीन दिनों तक झारखंड में बारिश व वज्रपात की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने के कारण खास कर निचले इलाके में रहनेवाले लोग सचेत रहें. लोग नदी-नाले का पास सावधानी बरतें. वज्रपात को देखते हुए खेत-खलिहान जाने सहित पेड़ व बिजली पोल के नीचे रहने से बचें व सुरक्षित स्थान पर चले जायें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है