प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज. जिला खनन विभाग, खलारी अंचल व स्थानीय प्रशासन ने शुक्रवार को सुबह संयुक्त रूप से कार्रवाई कर बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त किये. जिला खनन निरीक्षक रौशन कुमार के नेतृत्व में सीओ प्रणव अंबष्ट व थाना प्रभारी धनंजय बैठा ने क्षेत्र के बघमरी व कोनका में अभियान चलाकर अवैध रूप से बालू तस्करी करते चार ट्रैक्टर को पकड़ा. हालांकि ट्रैक्टरों के चालक भागने में सफल रहे. थाना पुलिस ने सभी चारों ट्रैक्टरों को जब्त कर मैक्लुस्कीगंज थाना में रखा है. सीओ ने बताया कि थाना क्षेत्र के नावाडीह धमधमियां, हेसालौंग व जोभिया के रास्ते बालू का अवैध उत्खनन व बड़े पैमाने पर भंडारण कर ट्रैक्टरों के माध्यम से तस्करी किये जाने की सूचना मिलने की बात बतायी. इसके बाद संयुक्त रूप से टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाकर कार्रवाई की गयी और बालू लदे चार ट्रैक्टर को जब्त किया गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
जिला खनन, खलारी अंचल व स्थानीय प्रशासन ने की कार्रवाई
फ़ोटो 2 – मैक्लुस्कीगंज थाना में खड़ी जब्त बालू लदा ट्रैक्टर.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है