11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : चुनौती के इस दौर में पुलिस को दक्ष होना जरूरी : मुख्यमंत्री

20वीं झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता का समापन.

रांची.

जैप-01 में आयोजित 20वीं झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमंत सोरेन ने कहा कि चुनौती के इस दौर में पुलिस को दक्ष होना जरूरी है. पुलिस विभाग किसी राज्य की रीढ़ होता है. पुलिस विभाग की जिम्मेवारी वर्तमान समय में चुनौतियों से भरा है. राज्य में जैसे-जैसे विकास के आयाम आगे बढ़ते हैं, पुलिस की चुनौती भी बढ़ती चली जाती है. आज हमारी सरकार राज्य के पुलिस महकमे को ज्यादा से ज्यादा दक्ष बनाने की जिम्मेवारी को पूरा करने का हरसंभव प्रयास कर रही है.

मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस ड्यूटी मीट के प्रतिभागियों से अपेक्षा है कि आपने जो ज्ञान अर्जित किया है, उसका प्रयोग अपने-अपने कार्यक्षेत्र में जाकर करेंगे. वहीं, विजयी प्रतिभागियों से नासिक में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी में शामिल होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की कामना की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीजीपी अनुराग गुप्ता, रांची जोनल आइजी सह आइजी सीआइडी मनोज कौशिक, एडीजी जैप सह एसीबी की चीफ प्रिया दुबे, आइजी स्पेशल ब्रांच प्रभात कुमार, आइजी रेल एवी होमकर, आइजी संगठित अपराध असीम विक्रांत मिंज, आइजी एसटीएफ अनूप बिरथरे, सीआइडी डीआइजी चंदन झा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

प्रतियोगिता में सात क्षेत्रीय टीमों ने भाग लिया

इस प्रतियोगिता में कुल सात क्षेत्रीय टीमों ने भाग लिया. इसमें दक्षिणी छोटानागपुर रांची, कोल्हान क्षेत्र चाईबासा, उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र हजारीबाग, कोयला क्षेत्र बोकारो, पलामू क्षेत्र, संताल परगना क्षेत्र और सीआइडी शामिल है. प्रतियोगिता के दौरान कुल 12 विषयों की परीक्षा ली गयी. विभिन्न विषयों की परीक्षा में प्रथम स्थान लाने वाले को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया.

इन्हें किया गया सम्मानित

इसमें फॉरेंसिक साइंस लिखित परीक्षा में प्रथम आने वाले हजारीबाग जिला के एसआइ अनुपम प्रकाश, मेडिको लीगल में रांची जिला की एसआइ कुमारी विशाखा, लिफ्टिंग और पैकिंग में रांची जिला के एसआइ राकेश कुमार, क्रिमिनल लॉ एंड कोर्ट जजमेंट में हजारीबाग जिला के एसआइ अनुपम प्रकाश, फिंगर प्रिंट में भी अनुपम प्रकाश, फोटोग्राफी में राकेश कुमार, ऑब्जर्वेशन टेस्ट में जामताड़ा जिला बल के आरक्षी मुचकुंद कुमार, पुलिस पोट्रेट में सीआइडी की प्रमिला कुमारी, एंटी सबोटाज चेक में स्पेशल ब्रांच के विशाल कुमार सोनकर, पुलिस वीडियोग्राफी में नील कुमार ठाकुर, पुलिस फोटोग्राफी में सीआइडी के नवीन कुमार और कंप्यूटर साक्षरता में मंटू कुमार को सम्मानित किया गया. वहीं, डॉग स्क्वॉयड में अनिल तिग्गा, विस्फोटक में राजेश कुमार और नार्कोटिक्स में जागेश्वर प्रसाद को सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में व्यक्ति चैंपियन की ट्रॉफी एसआइ अनुपम प्रकाश को दी गयी. जबकि, रनर अप राकेश कुमार रहे. इसी तरह स्टेट चैंपियन की ट्रॉफी उत्तरी छोटानागपुर रेंज हजारीबाग की टीम को दी गयी, जबकि रनर अप की ट्रॉफी दक्षिणी छोटानागपुर रेंज रांची की टीम को दी गयी. तीन उत्कृष्ट अनुसंधान को बीबी सहाय मेमोरियल ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इनमें सीआइडी के डीएसपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता, चास थाना प्रभारी सुषमा कुमारी और साइबर थाना के इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय के नाम शामिल हैं. इन्होंने केस में वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान कर केस का खुलासा किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel