रांची. वर्ष 1960 में बने गोविंदपुर रोड स्टेशन का पुनर्विकास 6.65 करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया गया. सीनियर डीसीएम शुचि सिंह ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के विभिन्न स्टेशनों का पुनर्विकास कर आधुनिक रूप से सुसज्जित किया जा रहा है. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा एक हजार से अधिक स्टेशनों की आधारशिला 26 फरवरी 2024 को रखी गयी थी. प्रधानमंत्री 22 मई को 103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे. इसमें दक्षिण-पूर्व रेलवे का गोविंदपुर रोड स्टेशन भी शामिल है.
पुनर्विकास कार्य रिकॉर्ड समय में पूर्ण किया गया है. यह स्टेशन हटिया-राउरकेला लाइन पर स्थित है. यह रांची, खूंटी और राउरकेला जैसे बड़े शहरों से जुड़ाव सुनिश्चित करता है. इस स्टेशन से वर्तमान में तीन एक्सप्रेस ट्रेन (जम्मूतवी-संबलपुर, एलेप्पी-धनबाद और तपस्विनी एक्सप्रेस) और दो पैसेंजर (हटिया-राउरकेला व हटिया झारसुगुड़ा) ट्रेन चलती है. इस स्टेशन में चार लाइन है. इस अवसर पर सीओ कर्रा वंदना भारती, स्टेशन मास्टर धुव्र कुमार और अन्य रेलवे अधिकारी उपस्थित थे.गोविंदपुर स्टेशन में क्या-क्या हुआ बदलाव
गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन को आधुनिक तकनीकों और यात्री केंद्रित सोच के साथ विकसित किया गया है. ताकि, यात्रियों को अधिक सुविधा व सुरक्षा मिल सके. सीनियर डीसीएम ने कहा कि नयी स्टेशन बिल्डिंग आधुनिक वास्तुकला एवं तकनीक से सुसज्जित है. यात्रियों के आराम के लिए प्रतीक्षालय की व्यवस्था की गयी है, जहां बैठने की पर्याप्त सुविधा है. कंप्यूटरीकृत टिकट बुकिंग काउंटर बनाये गये हैं. यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए हाई लेवल प्लेटफॉर्म बनाये गये हैं, जिससे ट्रेनों में चढ़ना-उतरना आसान हो गया है. स्टेशन पर यात्रियों को धूप और बारिश से बचाने के लिए प्लेटफॉर्म पर लंबे और चौड़े शेड लगाये गये हैं. यात्रियों के प्लेटफॉर्म बदलने के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक फुटओवर ब्रिज बनाया गया है. बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए रैंप और लिफ्ट की सुविधा दी गयी है. पूरे स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म पर एलइडी लाइट लगायी गयी है. दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष रैंप, रेलिंग, टैक्टाइल पाथ आदि की व्यवस्था की गयी है. यात्रियों के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वच्छ और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था व स्टेशन के बाहर वाहन चालकों और यात्रियों की सुविधा के लिए पार्किंग एरिया विकसित की गयी है. स्टेशन तक पहुंचने के लिए सुगम और चौड़ा एप्रोच रोड बनाया गया है.
शौचालय व मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था
स्टेशन पर शौचालय, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड और साफ-सफाई की नियमित व्यवस्था की गयी है. पुनर्विकास से पूर्व गोविंदपुर रोड स्टेशन पर यात्रियों को केवल सीमित सुविधा मिल रही थी. उन्होंने कहा कि उदघाटन कार्यक्रम को लेकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, खूंटी सांसद, तोरपा विधायक, जेडआरयूसीसी सदस्य, स्थानीय हेल्प सेल्फ ग्रुप, पंचायत समिति सदस्य व स्थानीय स्कूलों के बच्चों को निमंत्रित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है