29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जैसा होगा रांची का पिस्का स्टेशन, दुर्गा पूजा के पहले दिन हुआ शिलान्यास

पिस्का स्टेशन पर फेज-1 कार्य के तहत नये स्टेशन भवन का निर्माण किया जायेगा, नयी इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली की स्थापना की जायेगी, एक अतिरिक्त लूप लाइन का निर्माण कराया जायेगा, पार्किंग एवं परिसंचारी क्षेत्र का निर्माण होगा, ट्रैक मशीन के लिए साइडिंग तथा सिग्नल गुमटी का निर्माण भी किया जायेगा.

Indian Railways News: झारखंड की राजधानी रांची में दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Terminal Delhi) जैसा रेलवे स्टेशन विकसित होने जा रहा है. नवरात्र के पहले दिन 26 सितंबर 2022 (सोमवार) को परियोजना के फेज-1 के कार्यों का शिलान्यास किया गया. रांची लोकसभा (Ranchi Lok Sabha) क्षेत्र के सांसद संजय सेठ (Sanjay Seth), राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश (Deepak Prakash), महुआ माजी (Mahua Maji) एवं हटिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक नवीन जायसवाल (Navin Jaiswal) ने मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) सतीश कुमार की उपस्थिति में पिस्का स्टेशन (Piska Railway Station) के नये भवन एवं फेज-1 के कार्यों का शिलान्यास किया.

पिस्का स्टेशन पर फेज-1 में होंगे ये कार्य

पिस्का स्टेशन पर फेज-1 कार्य के तहत नये स्टेशन भवन का निर्माण किया जायेगा, नयी इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली की स्थापना की जायेगी, एक अतिरिक्त लूप लाइन का निर्माण कराया जायेगा, पार्किंग एवं परिसंचारी क्षेत्र का निर्माण होगा, ट्रैक मशीन के लिए साइडिंग तथा सिग्नल गुमटी का निर्माण भी किया जायेगा.

Also Read: झारखंड :30 माह में पूरा होगा रांची के रातू रोड से पिस्का मोड़ तक एलिवेटेड रोड

ये लोग थे शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित

सोमवार को फेज-1 के शिलान्यास कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) बम बम पांडेय, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी निशांत कुमार, मंडल अभियंता बिश्वजीत घोष, मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी डॉ देबराज बनर्जी तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी पिस्का स्टेशन पर उपस्थित थे.

ट्रेनों का डोंगरगढ़ स्टेशन पर अस्थायी ठहराव

दूसरी तरफ, रेलवे ने मां दुर्गा के भक्तों की सहूलियत के लिए डोंगरगढ़ स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था की है. दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से बताया गया है कि क्वार नवरात्रि के दौरान डोंगरगढ़ स्थित ‘मां बमलेश्वरी मंदिर’ जाने के लिए 26 सितंबर 2022 से 4 अक्टूबर 2022 तक दो ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था की गयी है.

Also Read: ट्रेन से दिल्ली जाना होगा ज्यादा सुगम, रांची रेल मंडल में बनेगी पिस्का-लोधमा लिंक लाइन

हटिया-लोकमान्य तिलक 2 मिनट रुकेगी

विज्ञप्ति में बताया गया है कि ट्रेन संख्या 12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन का डोंगरगढ़ स्टेशन पर आगमन 20:25 बजे होगा. यहां 2 मिनट रुकने के बाद ट्रेन 20:27 बजे प्रस्थान कर जायेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का डोंगरगढ़ स्टेशन पर आगमन 16:33 बजे होगा. 2 मिनट का ठहराव होगा. ट्रेन 16:35 बजे प्रस्थान कर जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें