मैक्लुस्कीगंज. रांची जिले के खलारी प्रखंड अंतर्गत एंग्लो इंडियन गांव व पर्यटन क्षेत्र मैक्लुस्कीगंज में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. रात में ओस और सुबह में कोहरा गुलाबी ठंड का अहसास करा रही हैं. मानसून की विदाई शुरू होने के साथ मौसम का मिजाज बदलने लगा है. पिछले दिनों हुई हथिया नक्षत्र की आफत वाली बारिश के बाद अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई, लेकिन रात का तापमान लगातार कम हो रहा है. रात में जम कर ओस पड़ने से हल्की सिहरन का एहसास हो रहा है. पंखे और कूलर बंद कर चादर ओढ़ने की जरूरत महसूस होने लगी है. मंगलवार की सुबह मैक्लुस्कीगंज एवं आसपास सहित हाईवे पर कुहासा छाया रहा. जिससे दृश्यता सामान्य दिनों की अपेक्षा कम रही. हालांकि सूर्योदय के साथ कुहासा छंट गया है. मौसम विभाग के अनुसार 27 सितंबर को रात और दिन बराबर होने के बाद दिन की अवधि कम होने लगी है और लंबी रातों का सिलसिला शुरू हो गया. ऐसे में आने वाले दिनों में त्योहारों की गहमागहमी के बीच गुलाबी सर्दी का एहसास भी शुरू हो गया.
हाईवे पर कुहासा छाया, दृश्यता सामान्य दिनों की अपेक्षा कम रही
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

