रांची. सिरमटोली-कांटाटोली कनेक्टिंग फ्लाइओवर के लिए चल रहे पाइलिंग के काम को रोक दिया गया है. सिरमटोली चौक के पहले योगदा सत्संग के पास इसका काम चल रहा था. इससे ट्रैफिक की समस्या होने लगी थी. यहां जाम लगने लगा था. ऐसे में इस रूट को वन-वे करना पड़ा था. कांटाटोली की ओर से सिरमटोली जाने वाले वाहनों के लिए चुटिया थाना की ओर से रूट तय किया गया था. इससे भी लोगों को परेशानी हो रही थी. ऐसे में निर्णय लिया गया कि अभी पाइलिंग का काम नहीं किया जायेगा. पहले ट्रैफिक की समस्या पर पुलिस के साथ विमर्श किया जायेगा. फिर इसका काम मंगलवार से लगाया जायेगा. तब तक के लिए बीच सड़क से पाइलिंग मशीन हटा दी गयी है. दोनों ओर से आवागमन चालू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है