रांची.
कार्मिक डीआइजी सुरेंद्र कुमार झा ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में स्वास्थ्य बीमा सुविधाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य बीमा मिलने में आ रहीं दिक्कतों पर गहन चर्चा हुई. यह बैठक पुलिसकर्मियों को टाटा एआइजी इंश्योरेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रदान की जा रहीं स्वास्थ्य बीमा सुविधाओं में आ रहीं परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य से बुलायी गयी थी. इस दौरान बीमा कंपनी को समस्या दूर करने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान यह शिकायत प्रमुखता से उठायी गयी कि राज्य सरकार और टाटा एआइजी इंश्योरेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुए समझौते (एमओयू) के बावजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को अस्पताल में भर्ती होने पर स्वास्थ्य बीमा का उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है.कठिनाइयों को दूर करने के लिए पूर्ण सहयोग का मिला आश्वासन
इस पर टाटा एआइजी इंश्योरेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने वर्तमान कठिनाइयों को दूर करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. कंपनी ने यह भी भरोसा दिलाया कि इन समस्याओं का शीघ्र ही समाधान कर लिया जायेगा, जिससे राज्य के सभी पुलिसकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना का पूरा लाभ उठा सकेंगे. बैठक में बीमा कंपनी की ओर से वरीय प्रबंधक अमित सिंह, झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल कुमार मुर्मू, प्रदेश उपाध्यक्ष मो महताब आलम, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्ण कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री रमेश उरांव, पुलिस चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष बलराम ठाकुर, प्रांतीय महामंत्री सुधीर थापा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

