प्रतिनिधि, अनगड़ा.
शालिनी अस्पताल व उषा मार्टिन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सालहन पंचायत भवन में स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं, किशोरियों, गर्भवती और धातृ माताओं को स्वास्थ्य और पोषण को लेकर जागरूक किया गया. स्वास्थ्य टीम द्वारा ग्रामीणों के रक्तचाप, ब्लड शुगर तथा हीमोग्लोबिन की जांच की गयी. गर्भवती व धातृ माताओं को आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन और अन्य दवाइयां दी गयी. लोगों को संतुलित आहार, व्यक्तिगत स्वच्छता और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के महत्व से अवगत कराया गया. सीएचओ मनीषा कुमारी ने कहा कि मौसमी बीमारियों से बचाव, स्वच्छता और संतुलित आहार जीवनशैली का अनिवार्य है. अधिकांश बीमारियों से बचाव के लिए नियमित जांच और संतुलित दिनचर्या सबसे प्रभावी उपाय है. गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक आहार और नियमित चिकित्सीय सलाह मां और शिशु दोनों के लिए आवश्यक है. शालिनी अस्पताल के वरीय प्रबंधक राणा विकास ने कहा कि कार्यक्रम केवल एक गतिविधि नहीं है, बल्कि सामुदायिक स्वास्थ्य में बदलाव की मुहिम है. मौके पर शालिनी अस्पताल के शिशिर भगत, दिलीप मुंडा, सीताराम साहू, संपूर्णानंद, पंकज, मोहरनाथ, मुखिया सरीता तिर्की, विमला चौधरी, शिबू मुंडा, रानी कच्छप, आशामनी देवी, विजयलक्ष्मी सहित आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

